संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । महिला सशक्तीकरण को लेकर रविवार को त्रिलोकपुर थाने में क्षेत्र की संभ्रान्त महिला अध्यापक , आशा बहू व समाजसेवी महिलाओं के साथ महिला सुरक्षा समिति की बैठक की गई ।
एसओ रणधीर कुमार मिश्रा ने महिलाओं को नियम व कानून के प्रति जागरूक किया। कहा कि गांव में अराजकता फैलाने वालों की सूचना पुलिस को दें, पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी।
एसओ ने गांव में गठित महिला सुरक्षा समिति की सदस्यों को बताया कि गांव की महिलाएं व स्कूली बालिकाओं को कहीं आते जाते वक्त कोई परेशान करता है या उन पर टिप्पणी करता है तो इसकी शिकायत अविलंब सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर या पुलिस के नंबर पर करें। पुलिस जल्द से जल्द शिकायतकर्ता के पास तक पहुंचेगी। कहा कि सुरक्षा समिति की महिलाएं गांव की लड़कियों व महिलाओं को भी जागरूक करें। बताया कि थाने में महिलाओं के मदद के लिए महिला हेल्प डेस्क क्रियाशील है। महिलाएं वहां भी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।इस मौके पर आरक्षी सुजाता राव, पूनम विश्वकर्मा , उर्मिला , क्षेत्र की शीला , वन्दना , सावित्री , शांति , मंजू, तारावती, शरबती, कुसुमा , रीता देवी आदि मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.