बंगाल विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। ऐसे में राज्य में चुनावी सरगर्मी भी तेज है। इस बीच बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर बंगाल विधानसभा चुनाव में अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर छोड़ने को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि यदि मुख्यमंत्री अपनी पारंपरिक सीट जीतने को लेकर असमंजस में हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने जमीनी स्तर पर मजबूत सत्ता-विरोधी भावनाओं को भांप लिया है। उन्होंने कहा, "यह तो सिर्फ शुरुआत है। जल्द ही वह मां, माटी और मानुष को अपने हाथों से फिसलते हुए देखेंगी।"
उन्होंने आगे यह भी कहा कि ममता बनर्जी ने भवानीपुर की अपनी पारंपरिक सीट त्याग कर, वोट पड़ने से पहले ही हार मान ली है। जो साफ-साफ नजर आ रहा है। बंगाल अब बदलाव के लिए तैयार है।
If the incumbent Chief Minister is unsure of winning her traditional seat, it is because she has sensed strong anti-incumbency on ground. This is just the beginning. Pishi will soon see Maa, Maati and Manush all slipping out of her hands. Bengal will finally see ashol poriborton.
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 5, 2021
इससे पहले आज पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनावों के लिए टीएमसी के 291 उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है। खुद सीएम ममता बनर्जी ने भवानीपुर के बजाय नंदीग्राम से चुनाव में उतरने का फैसला लिया है। ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी। वह इस बार सिर्फ नंदीग्राम से ही चुनावी समर में होंगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल की तीन सीटों पर टीएमसी अपने कैंडिडेट्स नहीं उतारेगी। उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 50 महिलाएं और 42 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। इसके अलावा दलित समुदाय के 79 कैंडिडेट्स को मौका दिया गया है।
इसके अलावा दार्जिंलिंग की तीन सीटों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने दार्जिलिंग में तीन सीटें सहयोगी दलों को देने का फैसला लिया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि हमने 80 साल से अधिक आयु वाले लोगों को चुनाव में न उतारने का फैसला लिया है।
उन्होंने बताया कि टीएमसी ने 28 मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिया है। उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा कांग्रेस और वामदलों पर भी बरसते हुए ममता ने कहा कि वे बीजेपी से कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.