चुनाव होने से पहले ही हार मान गईं ममता - अमित मालवीय - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, March 5, 2021

चुनाव होने से पहले ही हार मान गईं ममता - अमित मालवीय


बंगाल विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। ऐसे में राज्य में चुनावी सरगर्मी भी तेज है। इस बीच बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर बंगाल विधानसभा चुनाव में अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर छोड़ने को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि यदि मुख्यमंत्री अपनी पारंपरिक सीट जीतने को लेकर असमंजस में हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने जमीनी स्तर पर मजबूत सत्ता-विरोधी भावनाओं को भांप लिया है। उन्होंने कहा, "यह तो सिर्फ शुरुआत है। जल्द ही वह मां, माटी और मानुष को अपने हाथों से फिसलते हुए देखेंगी।"

उन्होंने आगे यह भी कहा कि ममता बनर्जी ने भवानीपुर की अपनी पारंपरिक सीट त्याग कर, वोट पड़ने से पहले ही हार मान ली है। जो साफ-साफ नजर आ रहा है। बंगाल अब बदलाव के लिए तैयार है।

इससे पहले आज पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनावों के लिए टीएमसी के 291 उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है। खुद सीएम ममता बनर्जी ने भवानीपुर के बजाय नंदीग्राम से चुनाव में उतरने का फैसला लिया है। ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी। वह इस बार सिर्फ नंदीग्राम से ही चुनावी समर में होंगी।

उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल की तीन सीटों पर टीएमसी अपने कैंडिडेट्स नहीं उतारेगी। उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 50 महिलाएं और 42 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। इसके अलावा दलित समुदाय के 79 कैंडिडेट्स को मौका दिया गया है। 

इसके अलावा दार्जिंलिंग की तीन सीटों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने दार्जिलिंग में तीन सीटें सहयोगी दलों को देने का फैसला लिया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि हमने 80 साल से अधिक आयु वाले लोगों को चुनाव में न उतारने का फैसला लिया है।

उन्होंने बताया कि टीएमसी ने 28 मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिया है। उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा कांग्रेस और वामदलों पर भी बरसते हुए ममता ने कहा कि वे बीजेपी से कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->