सिद्धार्थनगर - 42 वरिष्ठ नागरिकों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

राजस्थान में भारतीय वायुसेना का UAV विमान क्रैश*वो सरकार में नहीं इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं, सैम पित्रोदा के बयान पर बोले बदरुद्दीन अजमल*UP: आज कन्नौज से नामांकन दाखिल करेंगे अखिलेश और सुब्रत पाठक*नई दिल्ली: मेयर चुनाव कल होगा या नहीं आज LG के फैसले के बाद साफ होगी स्थिति*राहुल गांधी 1 मई को अमेठी से कर सकते हैं नामांकन*दिल्ली: इंडिया गेट आउटर सर्किल पर आइसक्रीम वेंडर की हत्या करने वाला गिरफ्तार*शादियों के सीजन में 4 स्पेशल ट्रेन चलाएगा पश्चिम रेलवे*अमित शाह आज हैदराबाद की जहीराबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित*EC ने दिल्ली मेयर चुनाव को दी हरी झंडी, 26 अप्रैल को होगा मतदान || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, March 5, 2021

सिद्धार्थनगर - 42 वरिष्ठ नागरिकों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

 




संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 


बिस्कोहर । शुक्रवार को नगर पंचायत बिस्कोहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसमें 60 साल से ऊपर के 39 बुजुर्गों सहित 45 से 59 वर्ष तक की आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रसित 3 मरीजों को वैक्सीन लगाई गई। 

एइएफआई  चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस सी शर्मा की मौजूदगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्कोहर में प्रथम चरण के तहत दोपहर 4 बजे तक 42 वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।


इस सम्बन्ध में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सिरसिया भनवापुर डा. शैलेन्द्र मणि ओझा ने बताया कि चार मार्च से ब्लाक भनवापुर अन्तर्गत सिरसिया , तरहर , बिजौरा ,सौहना , कोहडौडा व बिस्कोहर स्वास्थ केन्द्रों पर आने वाले दिनो में सप्ताह के प्रत्येक सोमवार , बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को आम जनमानस के लिए कोरोना की वैक्सीन का कार्य किया जायेगा ।

इस टीकाकरण में दो प्रकार के लाभार्थी को चयनित किया गया है , पहला जिनकी उम्र 60 एवं 60 से अधिक हो तथा दूसरे ऐसे लाभार्थी जिसनी उम्र 45 से 59 वर्ष है और उनको कुछ विशेष प्रकार की बीमारी हो । बीमार व्यक्ति को अपना टीकाकरण कराते समय डाक्टर का पर्चा दिखाना अनिवार्य होगा । इन्होंने आगे बताया  कि पचास प्रतिशत लोग अपना रजिस्टेशन स्वयं करके स्वास्थ केन्द्र पर टीकाकरण कराने आयेंगे तथा पचास प्रतिशत के लाभार्थी का  रजिस्टेशन स्वास्थ केन्द्रों पर किया जायेगा टीकाकरण कराने वाले लाभार्थी को आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैक पासबुक में से कोई एक  एवं मोबाइल नम्बर लाना अनिवार्य होगा ।


बिस्कोहर वैक्सीनेशन कैंप में डा. एस सी शर्मा, डा. सिद्धार्थ जायसवाल, सीएचचो विजय, लक्ष्मी धीरज राय, निधि शर्मा , छाया यादव , जमील अहमद, सुषमा मिश्रा स्वास्थ्य टीम में मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->