सीएम योगी ने कहा - कई बार सांसद बनाने वाले UP के लोगों का केरल में खिल्ली उड़ा रहे हैं राहुल गांधी - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले को लेकर दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में हाईलेवल मीटिंग*पश्चिम बंगाल: बीरभूम से BJP उम्मीदवार ने नामांकन पत्र रद्द होने को SC में दी चुनौती*छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाकर्मियों ने ढेर किया नक्सली*कर्नाटक: प्रज्वल रेवन्ना को JDS से निष्कासित करने की मांग, पार्टी नेता ने HD देवगौड़ा को लिखा पत्र*अमेठी: स्मृति ईरानी के साथ रोड शो करेंगे MP के सीएम मोहन यादव*लखनऊ लोकसभा सीट से आज नामांकन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह*दिल्ली: प्रगति मैदान में हुआ टनल हादसा, पुलिस सब- इंस्पेक्टर की मौत* झारखंड: पूर्व CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज उपचुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, February 24, 2021

सीएम योगी ने कहा - कई बार सांसद बनाने वाले UP के लोगों का केरल में खिल्ली उड़ा रहे हैं राहुल गांधी


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि ऐसी मानसिकता ने ही हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने गंभीर संकट खड़ा किया है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने वक्तव्य में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'कुछ लोगों को भारत की प्रगति बहुत अच्छी नहीं लगती। मैं एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता का वक्तव्य सुन रहा था। उत्तर प्रदेश ने उनको कई बार सांसद बनाया। वह केरल में जाकर उत्तर प्रदेश के लोगों की खिल्ली उड़ा रहे हैं। बांटने का कार्य कर रहे हैं और वह भी अमेरिकी छात्रों से बातचीत करते हुए।'

उन्होंने कहा, 'अमेठी और उत्तर प्रदेश के लोगों को कौन लोग अपमानित कर रहे हैं। कांग्रेस आखिर क्या करना चाहती है। यह विभाजनकारी राजनीति क्यों? आप कभी अमेरिकी राजदूत के सामने भारत की निंदा करते हुए कहते हैं कि हमें लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकवादी संगठनों से खतरा नहीं है, बल्कि भारत के अंदर के संगठनों से खतरा हो गया। हमें आश्चर्य होता है कि यह कैसी विभाजन की राजनीति है।'

उन्होंने आरोप लगाया, 'विदेशी राजदूतों के सामने भारत के संगठनों को कटघरे में खड़ा करना, भारत को अपमानित करना, जब सेना सीमा पर लड़ रही हो और दुश्मन देशों को मुंहतोड़ जवाब दे रही हो तब सेना के जवानों को हतोत्साहित करना कौन सी मानसिकता है। यही मानसिकता है, जिसने हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने गंभीर संकट खड़ा किया है।'

इस पर कांग्रेस के सदस्यों ने विरोध जताते हुए इस आरोप को गलत बताया। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शोर मचा रहे सदस्यों से शांत रहने का आग्रह किया। इस पर, मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने किसी का नाम तो नहीं लिया.... फिर यह कहावत चरितार्थ हो गई है कि चोर की दाढ़ी में तिनका।'

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मथुरा गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'यह कैसा राजनीतिक संस्कार है कि आप उत्तर प्रदेश में जब आएंगे तब मंदिर भी याद आने लगता है। तब कहेंगे कि वृंदावन को बचाओ। वृंदावन को आप क्या बचाएंगे। वह तो भगवान कृष्ण की लीला भूमि है जब कंस उसका बाल बांका नहीं कर पाया है तो आप क्या कर पाएंगे।'

उन्होंने प्रियंका पर कोविड-19 महामारी के दौरान भी प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 1000 बसें उपलब्ध कराने के नाम पर प्रदेश की जनता के साथ मजाक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन वाहनों की जांच में पता लगा कि जो बस का नंबर बताया गया वह दरअसल स्कूटर का था। योगी ने कहा, 'अगर राजस्थान की कांग्रेस सरकार वाकई हमें बस देना चाहती थी तो कोटा में फंसे हुए 12,000 बच्चों के लिए बस क्यों नहीं उपलब्ध कराई?'

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->