सिद्धार्थनगर, ब्यूरो
परिवहन विभाग ,उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह 21जनवरी से 20 फरवरी तक के कार्यक्रम प्रदेश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में आयोजित किये गये । राजकीय महाविद्यालय डुमरियागंज सिद्धार्थनगर में भी निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिले स्तर पर छः (6) प्रतिभागियों को - गीता वर्मा बी०ए० तृतीय वर्ष को रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, सोनाली पाण्डेय बी०ए०तृतीय वर्ष को द्वितीय स्थान एवं अन्य प्रतियोगिताओं में मनीषा वर्मा बी०ए० प्रथम , कविता चौधरी बी०ए०प्रथम, रमा कशौधन बी०ए०तृतीय वर्ष एवं गीता बी०ए०तृतीय वर्ष को सान्त्वना पुरस्कार , सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर ARTO सिद्धार्थनगर द्वारा ARTO सभागार में प्रदान किए गए ।ARTO सिद्धार्थनगर सभागार में पुरस्कार वितरण के समय अलग अलग क्षेत्रों के गणमान्य लोगों के साथ महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ० रवीन्द्र प्रसाद मिश्र , समाजशास्त्र प्रवक्ता डॉ अमरनाथ , इतिहास -प्रवक्ता श्री डॉ अजय कुमार भी उपस्थित रहे |
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.