हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान 'हम दो-हमारे दो' पर तंज कसते हुए कहा कि यह नारा देश में परिवार नियोजन के लिए उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ही दिया था। केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने गुरुवार को सरकार पर कॉर्पोरेट को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा था यह 'हम दो-हमारे दो' की सरकार है और चार लोग देश चला रहे हैं।
विज ने एक ट्वीट में कहा, ''राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार 'हम दो-हमारे दो' की सरकार है। शायद राहुल गांधी नहीं जानते कि 'हम दो हमारे दो' का नारा उनकी दादी इंदिरा गांधी ने ही दिया था।'' उन्होंने आगे कहा,''हमारा (बीजेपी का) नारा है 'सबका साथ-सबका विकास'। राहुल गांधी अपने परिवार का ही इतिहास नहीं जानते हैं।''
राहुल गाँधी ने टवीट कर केंद्र सरकार बारे कहा है कि यह हम दो हमारे दो की सरकार है राहुल गांधी शायद यह नही जानते कि हम दो हमारे दो का नारा तो उन की दादी श्रीमती इंदिरा गाँधी ने दिया था । हमारा नारा तो सबका साथ सबका विकास है। राहुल गाँधी को अपने ही परिवार के इतिहास का ज्ञान नहीं है।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 12, 2021
राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में बजट चर्चा में हिस्सा लेते हुए किसानों के मुद्दे को उठाया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए और बिना किसी का नाम लिए कहा, ''अब चार लोग देश चला रहे हैं, और हर कोई जानता है कि वे कौन हैं।''
एक अन्य ट्वीट में विज ने कहा, ''राहुल गांधी ने चीन और भारत की सेना के पीछे हटने को सरकार की विफलता बताया। राहुल गांधी बार-बार देश को अपमानित करते हैं। हमारी सेना और सैन्य शक्ति को डिमोरलाईज करते हैं। जो कुछ यह बोलते हैं उससे लगता है यह भारतीय नागरिक न हो करके चीन के प्रवक्त्ता हो।''
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.