इंदिरा का नारा था- 'हम दो, हमारे दो', हम कहते हैं- सबका साथ-सबका विश्वास - अनिल विज - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा पूरा, थोड़ी देर में डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम*मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में लोगों ने किया बाजार बंद का आह्वान*BSF के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में ड्रोन किया बरामद*श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत*बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मुख्तार अंसारी के बेटे*बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर डील पक्की, दोपहर बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान*BSP सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार की मौत पर उठाए सवाल, बोलीं- उच्च स्तरीय जांच जरूरी है*पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्लान*लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ-न-कुछ कहेंगे, मुख्तार की मौत पर बोले कृष्णानंद राय के भतीजे || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, February 12, 2021

इंदिरा का नारा था- 'हम दो, हमारे दो', हम कहते हैं- सबका साथ-सबका विश्वास - अनिल विज


हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान 'हम दो-हमारे दो' पर तंज कसते हुए कहा कि यह नारा देश में परिवार नियोजन के लिए उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ही दिया था। केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने गुरुवार को सरकार पर कॉर्पोरेट को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा था यह 'हम दो-हमारे दो' की सरकार है और चार लोग देश चला रहे हैं।

विज ने एक ट्वीट में कहा, ''राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार 'हम दो-हमारे दो' की सरकार है। शायद राहुल गांधी नहीं जानते कि 'हम दो हमारे दो' का नारा उनकी दादी इंदिरा गांधी ने ही दिया था।'' उन्होंने आगे कहा,''हमारा (बीजेपी का) नारा है 'सबका साथ-सबका विकास'। राहुल गांधी अपने परिवार का ही इतिहास नहीं जानते हैं।''

 



राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में बजट चर्चा में हिस्सा लेते हुए किसानों के मुद्दे को उठाया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए और बिना किसी का नाम लिए कहा, ''अब चार लोग देश चला रहे हैं, और हर कोई जानता है कि वे कौन हैं।''

एक अन्य ट्वीट में विज ने कहा, ''राहुल गांधी ने चीन और भारत की सेना के पीछे हटने को सरकार की विफलता बताया। राहुल गांधी बार-बार देश को अपमानित करते हैं। हमारी सेना और सैन्य शक्ति को डिमोरलाईज करते हैं। जो कुछ यह बोलते हैं उससे लगता है यह भारतीय नागरिक न हो करके चीन के प्रवक्त्ता हो।''

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->