सिद्धार्थनगर - ब्लॉक स्तरीय कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, January 7, 2021

सिद्धार्थनगर - ब्लॉक स्तरीय कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन



सिद्धार्थनगर। जिले के चार विकास खंडों में बुधवार को किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कृषि मेला एवं प्रदर्शनी तथा जागरूकता गोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए। लाभार्थीपरक योजनाओं के स्वीकृतिपत्र, प्रमाणपत्र, पुरस्कार वितरित किए गए।लोटन प्रतिनिधि के मुताबिक सदर विधायक श्यामधनी राही ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र सौंपा। एसडीएम सदर विकास कश्यप, उपायुक्त श्रम रोजगार संजय शर्मा, बीडीओ रामबिलास राय, योगेंद्र राव, संजय पटेल, मुहम्मद यूनुस, मुसे सिंह, दिगनारायन सिंह, दिग्विजय सिंह, बबलू पांडेय, जैनेंद्र मिश्रा, रामकेवल, विनोद चौधरी, मनोज मौर्या, अनीता देवी, ज्ञानमती की मौजूदगी रही। बर्डपुर प्रतिनिधि के मुताबिक प्रदर्शनी में सदर विधायक श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जागरूकता गोष्ठी में प्रतिभाग किया। स्टॉल लगाकर एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के स्वीकृतपत्र, प्रमाणपत्र, पुरस्कार आदि का वितरण किया गया। संचालन एडीओ आइएसबी विजय मिश्र ने किया। उप कृषि निदेशक डॉ. एलबी यादव, बीडीओ नीरज जायसवाल समेत ओम प्रकाश यादव, अभिनव ओझा, अंकित शुक्ला, एडीओ कृषि रमाकांत कुशवाहा, अरुण द्विवेदी, एडीओ पंचायत राम प्यारे, विनय श्रीवास्तव, केशभान यादव, अंकित शुक्ला, गिरीश यादव, नरेंद्र राव सहित समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं। बढ़नी प्रतिनिधि के मुताबिक मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा कि किसानों को लाभ देने के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। यहां पहुंचीं महिलाओं ने बैंकों की शिकायत की। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को प्रबंधक से संपर्क कर समस्याओं को निस्तारण करने के निर्देश दिए। सांसद प्रतिनिधि नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, एपीओ प्रमोद कुमार, सचिव महेश्वर पांडेय, रामसिंह, जेई विजय चौधरी, मो. शारिक, पिंटू पाठक, विंध्याचल शुक्ला, अनुज चौधरी उपस्थित थे। शोहरतगढ़ प्रतिनिधि के मुताबिक 23 ग्राम पंचायतों के किसानों को प्रमाणपत्र भी वितरण किया गया। सीडीओ पुलकित गर्ग समेत बीडीओ एजाज अहमद, अवर अभियंता रमेश चंद्र, सहायक अभियंता अश्वनी कुमार शुक्ला, अधिशाषी अभियंता जयप्रकाश, एडीओ पंचायत जितेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष डॉ. पवन मिश्रा उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->