Aus vs Ind 3rd Test Match Day : अश्विन-विहारी ने छीना ऑस्ट्रेलिया से मैच, ड्रॉ रहा सिडनी टेस्ट - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Breaking News

CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई गई*AAP नेता अमानतुल्लाह खान को SC से झटका, ED के सामने पेश होने का आदेश*BJD के पूर्व लोकसभा सांसद प्रभास सिंह BJP में हुए शामिल*युवा, महिला, गरीब और किसान हमारी प्राथमिकता- CM योगी आदित्यनाथ*कर्नाटक: मैसूर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज से मिले PM मोदी*मुजफ्फरनगर: बिल्डिंग के मलबे में गिरे मजदूरों में से 2 की मौत, 19 को किया गया रेस्क्यू*इजरायल के पक्ष में खुलकर उतरा ब्रिटेन, बोला- हम इजरायल और वहां के लोगों के साथ*ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक बोले- हम इजरायल और उसके लोगों के साथ खड़े हैं*ED की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, January 11, 2021

Aus vs Ind 3rd Test Match Day : अश्विन-विहारी ने छीना ऑस्ट्रेलिया से मैच, ड्रॉ रहा सिडनी टेस्ट



Aus vs Ind 3rd Test Match Day-5: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारत की टीम ने 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए। टीम की तरफ से हनुमा विहारी 23 और रविचंद्रन अश्विन 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 312/6 पर घोषित करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया पहली पारी में 244 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

 



 ALL UPDATES:

12: 41 PM: ड्रॉ पर खत्म हुआ सिडनी टेस्ट मैच। अश्विन 39 और हनुमा विहारी  23 रन बनाकर रहे नाबाद। 
 

12:25 PM: 128 ओवर के बाद भारत का स्कोर 320/5, हनुमा विहारी 15 और अश्विन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिन का खेल खत्म होने में अब सिर्फ 4ओवर बचे हैं। 

12:13 PM: 126 ओवर के बाद भारत का स्कोर 319/5, अश्विन 33 और हनुमा विहारी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। पांचवें दिन का खेल खत्म होने में अब महज 6 ओवर बचे हैं। 

12:06 PM: 124 ओवर के बाद 319/5, अश्विन 33 और हनुमा विहारी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

12:03 PM: टिम पेन ने छोड़ा हनुमा विहारी का कैच। 122.5 ओवर में टिम पेन ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर हनुमा विहारी का कैच छोड़ दिया। पेन से यह आज के दिन का तीसरा कैच छूटा है। 

 

11:49 AM: 120 ओवर के बाद भारत का स्कोर 311/5, हनुमा विहारी 7 और अश्विन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

11:40 AM: 118 ओवर के बाद भारत का स्कोर 305/5, अश्विन 28 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। आखिरी घंटे में ऑस्ट्रेलिया के पास 15 ओवर बचे हैं गेंदबाजी करने के लिए।

 

11:29 AM: 116 ओवर के बाद भारत का स्कोर 301/5, हनुमा विहारी 7 और अश्विन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->