Aus vs Ind 3rd Test Match Day-5: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारत की टीम ने 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए। टीम की तरफ से हनुमा विहारी 23 और रविचंद्रन अश्विन 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 312/6 पर घोषित करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 407 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया पहली पारी में 244 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
One hour of play left. Who are you throwing the ball to? #AUSvIND pic.twitter.com/jALcQJc23P
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 11, 2021
ALL UPDATES:
12: 41 PM: ड्रॉ पर खत्म हुआ सिडनी टेस्ट मैच। अश्विन 39 और हनुमा विहारी 23 रन बनाकर रहे नाबाद।
12:25 PM: 128 ओवर के बाद भारत का स्कोर 320/5, हनुमा विहारी 15 और अश्विन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिन का खेल खत्म होने में अब सिर्फ 4ओवर बचे हैं।
12:13 PM: 126 ओवर के बाद भारत का स्कोर 319/5, अश्विन 33 और हनुमा विहारी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। पांचवें दिन का खेल खत्म होने में अब महज 6 ओवर बचे हैं।
12:06 PM: 124 ओवर के बाद 319/5, अश्विन 33 और हनुमा विहारी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
12:03 PM: टिम पेन ने छोड़ा हनुमा विहारी का कैच। 122.5 ओवर में टिम पेन ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर हनुमा विहारी का कैच छोड़ दिया। पेन से यह आज के दिन का तीसरा कैच छूटा है।
11:49 AM: 120 ओवर के बाद भारत का स्कोर 311/5, हनुमा विहारी 7 और अश्विन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।
11:40 AM: 118 ओवर के बाद भारत का स्कोर 305/5, अश्विन 28 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। आखिरी घंटे में ऑस्ट्रेलिया के पास 15 ओवर बचे हैं गेंदबाजी करने के लिए।
One run in seven overs. Crucially for India though, no wickets.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 11, 2021
17 overs remain. Live #AUSvIND: https://t.co/KwwZDwbdzO pic.twitter.com/UNle4Kv7He
11:29 AM: 116 ओवर के बाद भारत का स्कोर 301/5, हनुमा विहारी 7 और अश्विन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.