सिद्धार्थनगर : कृषि कानून किसानो के विरोध में - समाजवादी पार्टी - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, December 28, 2020

सिद्धार्थनगर : कृषि कानून किसानो के विरोध में - समाजवादी पार्टी



सिद्धार्थनगर/बांसी। समाजवादी पार्टी की ओर से रविवार को बांसी विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में समाजवादी किसान घेरा बनाकर चौपाल का आयोजन किया गया। कृषि कानून को किसान विरोधी बताया गया। चौपाल में नगर पालिका परिषद बांसी के चेयरमैन मो. इदरीश पटवारी ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। सरकार ने कृषि कानून बनाकर किसानों के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है। इस कानून से देश के बड़े पूंजीपतियों का खजाना भरेगा और किसान बदहाल होगा। उन्होंने कहा कि किसानो की सच्ची हितैषी समाजवादी पार्टी है। जो इस काले कानून के खिलाफ किसानों के साथ लड़ाई लड़ रही है। इसके बावजूद यह सरकार किसानों की आवाज को न सुनकर उसे दबाने का काम कर रही है। समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष चमनआरा राईनी ने कहा कि किसानों पर काला कानून थोपकर यह सरकार उन्हें कंगाल बनाना चाहती है। मगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे। इस दौरान अमित बख्शी, ओमप्रकाश यादव, सल्लू, जगदीश यादव, चंद्रपाल शुक्ल, पशुपति बाबाज, कमलेश मिश्र, अब्दुल्ला, सफी मोहम्मद, बालाजी, रामदेव निषाद, राम बुझारत, दिवाकर शुक्ल, हरीश निषाद, गया सिंह, बृजभान यादव, धर्मराज, दिलीप मिश्र, प्रशांत मिश्र, अब्दुल अलीम, महताब आलम मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->