उतर प्रदेश - आज आधी रात से ग्राम प्रधानी खत्म - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, December 25, 2020

उतर प्रदेश - आज आधी रात से ग्राम प्रधानी खत्म


उत्‍तर प्रदेश के करीब 58 हजार गांवों में आज आधी रात से ग्राम प्रधानी खत्म हो जाएगी। 


 ऐसा ग्राम प्रधानों का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद राज्‍य में पंचायत चुनाव न होने के चलते होगा।


 ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्‍त होने के बाद अब सरकारी अधिकारी ADO गांव के प्रशासक होंगे। 


 बता दें कि यूपी में अभी पंचायत चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। चुनाव अब अगले साल अप्रैल-मई तक होने के आसार हैं। 


 प्रदेश सरकार की तरफ से पंचायतों के पुनर्गठन, आंशिक परिसीमन, वार्डों के आरक्षण आदि की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की जा सकी है इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग यह प्रक्रिया पूरी होने के इंतजार में है।


 प्रदेश के अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज सिंह की ओर से बीते 2 दिसम्बर को जारी शासनादेश के अनुसार 49 जिलों में आंशिक परिसीमन की प्रक्रिया 4 दिसम्बर से शुरू होकर 2 जनवरी तक चलेगी। 


 आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि 3 से 6 जनवरी के बीच नये सिरे से निर्धारित पंचायतों और उनके वार्डों का प्रकाशन किया जाएगा। 


 वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की इस नई समय सारिणी से उन मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के अब दो अवसर मिलेंगे जो आगामी पहली जनवरी को 18 साल की उम्र पूरी कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->