उत्तर प्रदेश - कोरोना महामारी के बीच राजधानी में न्यू ईयर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। होटल एवं रेस्त्रां कारोबारियों को उम्मीद है कि कोरोना काल के कारण पूरा साल खराब ही रहा है। न्यू ईयर को लेकर होटल व्यवसायी पूरी तैयारी में जुट गये हैं। न्यू ईयर पार्टी के लिए होटल बुकिंग पर डिस्काउंट देने सहित अन्य सुविधाएं देने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बगैर डीजे व ग्रुप डांस के युवाओं को जश्न मनाना पड़ेगा।
होटल कारोबारियों के मुताबिक कोरोना काल में संक्रमण न फैले, इसलिए कार्यक्रमों में मास्क, हैंड सैनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रमों में आने वाले लोगों की डिटेल्स ली जाएगी। इस साल के जश्न के लिए लजीज व्यंजनों का इंतजाम किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश होटल एसोसिएशन के महासचिव गिरीश ओबरॉय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण कोई भी बड़ा आयोजन नहीं किया जाएंगे। सिर्फ होटल के रेस्टोरेंट में ही नववर्ष कार्यक्रम आयोजित होंगे। अभी न्यू ईयर के लिए 70 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। लखनऊ होटल एसोसिएशन के महासचिव श्याम कृष्णानी ने बताया कि होटल में इस बार हल्के फुल्के रूप में नये साल के जश्न मनाने के आयोजन सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये किये जाएंगे।
बच्चों के लिए किड जोन बनाए जाएंगे
होटल हिल्टन के मैनेजर ज्यॉजीत चक्रवर्ती ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार बिना डीजे और ग्रुप डांस के न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दौरान आने वाले कपल और फैमिली के साथ आने वाले लोगों को 30 प्रतिशत तक छूट दी गई है। इसके अलावा बच्चों के लिए स्पेशल किड जोन बनाया गया है।
वहीं गोमतीनगर के फेयर फील्ड के डायरेक्टर (सेल्स) विक्रम सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस साल लोग कहीं घूम नहीं पाये हैं। हर कोई यही चाहता है कि नये साल का स्वागत अच्छे से करें ताकि पूरा साल हंसी-खुशी के बीत सके। इसलिए न्यू ईयर पर फैमिली वालों के लिए स्पेशल पैकेज दिये गये हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.