सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के अनुसार 19 जुलाई को खत्म हफ्ते में देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.94 फीसदी हो गई है. इसके पिछले हफ्ते में बेरोजगारी दर 7.44 फीसदी थी.
नए आंकड़ों के मुताबिक यह बेरोजगारी दर 25 मार्च को लॉकडाउन से पहले के बेरोजगारी के आंकड़े से कम है. लेकिन, विशेषज्ञों का मानना है इसमें अभी और इजाफा होगा, क्योंकि जुलाई में रोजगार में बढ़ोतरी की संभावना नहीं दिख रही है.
इसके पहले CMIE के अनुसार, 3 मई को खत्म हफ्ते में बेरोजगारी दर बढ़कर रिकॉर्ड 27.11 फीसदी तक पहुंच गई थी.
CMIE के अनुसार -
ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.1 फीसदी हो गई है, जबकि इसके पिछले हफ्ते में यह 6.34 फीसदी थी.
बुवाई का सीजन खत्म होने की ओर है, इस वजह से गांवों में बेरोजगारी बढ़ी है.
कई राज्यों में बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से लोग तबाह हैं और खेती-बाड़ी की गतिविधियां ठप पड़ गई हैं.
शहरों में घटी बेरोजगारी -
शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर घट कर 9.78 फीसदी पर आ गई. इसके पिछले हफ्ते में यह 9.92 फीसदी थी.
दूसरी तरफ, आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से शहरी इलाकों में बेरोजगारी कम हुई है.
अर्थव्यवस्था के खुलने और औद्योगिक गतिविधियां बढ़ने से फॉर्मल सेक्टर में नौकरियां बढ़ने लगी है.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.