"भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. देश में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि हम जनता की सेवा के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ रहते हैं और विकास के काम होते हैं. दोनों के बीच अद्भुत समन्वय है." विकास और विरासत ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान है। इस दिशा में किए गए काम अद्भुत हैं। जब हम जनता से इस पर चर्चा करते हैं तो उनकी प्रतिक्रिया भी आती है। जिस मुद्दे पर हमें जनता का अच्छा समर्थन मिलता है वह है बुनियादी ढांचा- संख्या।
राजमार्गों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है...देश में अब 150 से अधिक हवाई अड्डे हैं...आज देश में 22 एम्स हैं...500 साल पुराना इंतजार खत्म करते हुए, रामलला अब अयोध्या में 'विराजमान' हैं.. .आज एक साथ 5 लाख श्रद्धालु यहां आ रहे हैं लेकिन कोई दिक्कत नहीं है...जनता इन मुद्दों पर समर्थन कर रही है और मुझे विश्वास है कि ये समर्थन पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद में बदल जाएगा. "#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath says, "India is world's biggest democracy. For the first time in the country it is being seen that we live with democratic values for the service of the public and development work is done. The wonderful coordination… pic.twitter.com/wcPf7ByiRZ
— ANI (@ANI) April 22, 2024
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.