त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी
सागर देवरी
केन्द्रीय सरकार व मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुये आमजन के हित में लाकडाउन लगाया गया जिसके उपरांत केन्द्र द्वारा गरीब, निर्धन व लाचार लोगो के लिये परिवार के भरण पोषण करने शासन द्वारा तीन माह का एकट्ठा राशन व प्रति व्यक्ति दस किलो चावल फ्री वितरण करने की योजना लागू की गई थी । जिससे गरीबो के भरण पोषण में राहत मिल सके साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री द्वारा व संबंधित खाद्य व सहकारी विभाग के मंत्री तथा अधिकारियो को राशन गरीबो तक पहुंचाने तथा राशन वितरित करने वाले विक्रेताओ व दुकानो की मानीटिरिंग करने के सख्त निर्देश दिये गये थे। जिससे शासन द्वारा जारी गरीबो के हितेशी राशन वितरण योजना में भ्रष्ट्राचार न हो सके मुख्य मंत्री द्वारा प्रशासनिक अधिकारियो को सख्त निर्देश देकर कहा गया था कि कही भी इस कोरोना महामारी के संकट समय में गरीबो के राशन वितरण में कोई भी लापरवाही व भ्रष्ट्राचार नही होना चाहिये और यदि कोई ऐसा करता है तो सीधे बिक्रेता व संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये थे ।
मगर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सपने को साकार रूप न मिल कर उसका उल्टा ही रूप देखने मिल रहा है जहाँ गरीबो के करीब एक साल व छै माह तीन माह के राशन को बिक्रेता ही खुले आमपचा गये है । ग्रामीणो द्वारा शिकायते खाद्य विभाग मंत्री व अधिकारी तथा कलेक्टर एसडीएम तक हो चुकी मगर अभी भी ग्राम वासी न्याय का इंतज़ार कर रहे हैँ | बताते चलें कि मध्यप्रदेश के सागर जिले की देवरी बिधान सभा में ऐसी कई राशन दुकाने है जिनमे बिक्रेताओ द्वारा गरीबो का करीब एक साल तक का राशन पचा लिया गया,शिकायत के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला |
जैसे देवरी ब्लाक में समनापुर साहजू राशन दुकान , जैतपुरपिपरिया , बेलढाना राशन दुकान केसली ब्लाक मै नयानगर राशन दुकान जिनकी शिकायते कलेक्टर व देवरी एसडीएम के यहाँ कई बार हो चुकी मगर जांच की बोलकर हमेशा आश्वासन दिया गया मगर कार्यवाही नही की गई| समनापुर साहजू राशन दुकान के बिक्रेता द्वारा आज तक सर्रा दलपत ग्राम के लोगो को राशन नही दिया गया जबकि उस दुकान की शिकायत मामला एसडीएम से लेकर कलेक्टर व संबंधित विभाग के मंत्री तक है, गया व जैतपुर पिपरिया व बेलढाना राशन दुकान में भी न तीन माह का राशन व फ्री चावल तथा तेल शक्कर छै माह से दिया गया जबकि परमिट में तेल चढा दिया गया व तेल की रेट लिस्ट से दुगुना रेट पर दिया जाता है । ऐसा ही मामला केसली के नया नगर राशन दुकान का है जहां पर ग्रामीणो को न फ्री चावल मिला न तेल शक्कर करीब तीन माह का नही दिया गया। ग्रामीणो द्वारा रैली निकाल कर टैक्टरो द्वारा आकर शिकायते भी की जा रही है मगर अधिकारि गण केवल सभी को आशवासन दे रहे है जबकि बिक्रेता गण खुले आम ग्रामीणो से अभ्रदता करते है व उनको धमकी देते है कि शिकायत कर दो कुछ नही होगा । इस मामले में विधायक हर्ष यादव ने कहा की यदि जल्द ही ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला तो इस मामले को सडक से विधानसभा तक उठाऊँगा |
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.