सिद्धार्थनगर -ड्रोन कैमरे से हो रही है दो दिवसीय लॉकडाउन की निगरानी - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

दुमका पेट्रोल कांड: कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई*शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए गोविंदा, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव*'डराना-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति', CJI को वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी*विस्थापित कश्मीरी पंडित अब कर सकेंगे मतदान, EC ने जारी की अधिसूचना*बिहार में 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की AIMIM पार्टी*अरविंद केजरीवाल की पत्नी बोलीं- CM की तबीयत खराब है, शुगर लेवल भी हाई*दिल्ली CM केजरीवाल को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 1 अप्रैल तक बढ़ी ईडी रिमांड*केजरीवाल की सेहत ठीक नहीं, उन्हें परेशान किया जा रहा: सुनीता केजरीवाल || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, July 19, 2020

सिद्धार्थनगर -ड्रोन कैमरे से हो रही है दो दिवसीय लॉकडाउन की निगरानी




संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर


बिस्कोहर । यूपी सरकार द्वारा लगाये गये साप्ताहिक दो दिवसीय लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के क्रम में पुलिस ने सडक़ से लेकर आकाश तक से निगरानी कराने का फैसला किया है। इसी क्रम में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से भी इलाके पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक त्रिलोकपुर पुलिस ने शासन की मंशा के क्रम मे व एसपी विजय ढुल के निर्देश पर व तहसीलदार इटवा अरविन्द कुमार के मौजूदगी मे बिस्कोहर नगर पंचायत मे रविवार दोपहर को ड्रोन कैमरे की  मदद से निगरानी की गई ।
प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन क पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को समझाते हुए अपील किया कि आप लोग लॉकडाउन क पालन करे , मास्क लगाये रखे व सामाजिक दूरी क पालन करे ।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि दो दिवसीय लॉकडाउन का पालन न करने , जरूरत पर घर से बाहर निकलते वक्त मास्क न लगाने व बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों के ऊपर जुर्माना व सीज की कार्रवाई की जायेंगी ।
लॉकडाउन के दूसरे दिन भी नगर के मुख्य सडक़, चौराहे व गल्लियों में सन्नाटा पसरा रहा ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->