संतोष कौशल
बलरामपुर / सिद्धार्थनगर
बलरामपुर जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम आई रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव छह नए मरीज पाए गए हैं। नए मिले मरीजों में दो पिपरा , दो मेहदौली व दो इटवा गांव के हैं । जिनकी उम्र 20 से 40 वर्ष हैं , पायें गये सभी लोग बीते 18 व 20 मई को मुम्बई और कर्नाटक से अपने गांव वापस लौटे हैं , सभी मरीजों को बृहस्पतिवार को बलरामपुर के कोविड एल-1 जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
बुधवार शाम जिले के गौरा थाना क्षेत्र के तीन गांवों में छः कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । इस क्षेत्र में एक साथ पहली बार छह नए कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया।
पीएससी अधीक्षक पिपरा डा. एके गुप्ता ने बताया कि पिपरा , मेहदौली व इटवा गांव से 12 जुलाई को 155 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया , 15 जुलाई की शाम को आई रिपोट में तीनों गांव के छः लोगो की रिपोट कोरोना पाजिटिव आई हैं , पायें गये लोग 18 व 20 मई को मुम्बई और कर्नाटक से आयें थे जिन्हें बलरामपुर में भर्ती किया गया हैं । गांवो को जल्द ही सेनिटाइज कराया जायेगा।
चौकी इंचार्ज जैतापुर संदीप कुमार ने बताया कि पिपरा , मेहदौली व इटवा में कोरोना मरीज मिलने से थाना प्रभारी विवेक मलिक के निर्देश पर पिपरा गांव के 500 सौ मीटर ऐरिये को व मेहदौली व इटवा गांव को पूरा सील कर दिया गया हैं और पुलिस का पहरा लगा दिया गया हैं । इन गांवों के ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा हैं। अग्रिम आदेश तक तीनों गांवों के सभी दुकानें बंद करवा दी गई हैं ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.