TIK TOK, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी एप्स पर भारत ने लगाया बैन - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, June 30, 2020

TIK TOK, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी एप्स पर भारत ने लगाया बैन


भारत-चीन सीमा गतिरोध की चिंगारी अब चाइनीज़ वीडियो एप टिक टॉक तक आखिर पहुंच गई.

भारत ने TIKTOK समेत 59 चीन के एप्स बैन कर दिए हैं.

जिन एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट आदि एप्स हैं. इनके अलावा हैलो, लाइक, कैम स्कैनर, शीन क्वाई भी बैन कर दिया गया है. बायडू मैप, केवाई, डीयू बैटरी स्कैनर भी बैन हो गया है.

बता दें कि सरकार ने इन चीनी एप्स पर आईटी एक्ट 2000 के तहत बैन लगाया है.

दरअसल देश भर में चल रहे चाइनीज़ प्रोडक्ट के बहिष्कार के एलान के बीच काफी समय से इंटरनेट यूजर चाइनीज एप के बहिष्कार की बात कर रहे थे.

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->