मध्य प्रदेश -दर्जनों युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, June 8, 2020

मध्य प्रदेश -दर्जनों युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।





त्रिवेंद्र जाट / संतोष कौशल, देवरी


सागर । भाजपा सरकार की युवा, किसान व  जनविरोधी नीतियों तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरी घोषणा  से तंग आकर दर्जनों युवाओं ने सागर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में रविवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के समक्ष युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर  सनिकट उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी की रीति नीति अनुसार कार्य कर भाजपा सरकार की  युवा, किसान व जनविरोधी नीतियों तथा शिवराज सरकार के असली चेहरे को  जन-जन तक ले जाने का संकल्प लिया।
इस दौरान युवा कांग्रेस  की सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं  का  म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, कांग्रेस अजा.विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया आदि ने फूल मालाओं, तिलक रोली लगाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते  हुए कहा कि भाजपा सरकार ने युवा नौजवानों को ठगने का काम किया है।  युवा नौजवानों के विकास के नाम पर भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया । उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुये कहा कि युवा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है आज के दिन से ही पार्टी की रीति नीति अनुसार कार्य कर भाजपा सरकार की  युवा, किसान व जनविरोधी नीतियों तथा शिवराज सरकार के असली चेहरे को  जन-जन तक ले जाने में जुट जाएं।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष असरफ खान ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक बेरोजगार यदि कोई है तो वह युवा है । शिवराज सरकार ने हम युवाओं को अच्छे दिनों के सब्जबाग दिखाकर ठगने का काम किया है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संदीप चौधरी, अंकित नहारिया, विशाल नहारिया, दिलीप रजक, योगेश नहारिया, आदर्श चंदेलिया,साहिल हरिया, साहिल शेख, रजत चंदेलिया, शुभम कुशवाहा, मुकुल, कौशल पटेल, राजेंद्र रैकवार, दीपेश नहारिया, सूर्य प्रताप, सूर्यकांत गोस्वामी, विकास नहारिया, राजू करोसिया, प्रिंस मछंदर, अपिल करोसिया व रघुवीर वर्मा आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->