संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । अनलॉक एक में सोमवार से सभी धार्मिक स्थल खुल गये । रविवार रात आठ बजे त्रिलोकपुर क्षेत्र के बिस्कोहर पुलिस चौकी पर प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने चौकी क्षेत्र के सभी धर्मगुरुओं संग बैठक किया ।
बैठक के दौरान गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के पालन की हिदायत देते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि प्रत्येक दशा में गाइडलाइन का पालन होना चाहिए। सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने और सैनिटाइजर जरूरी है। यदि इसका पालन नहीं हुआ तो जांच में पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाई की जायेंगी । इन्होंने कहा कि सोमवार से मंदिर और मस्जिद खुल जाएंगे। एक साथ पांच से अधिक लोग अंदर नहीं जाएंगे। पांच-पांच की संख्या में बारी-बारी से लोग दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे। मंदिरों में दर्शन के समय मूर्ति स्पर्श नहीं करेंगे, आरती नहीं होगी, प्रसाद नही बटेंगा , धार्मिक पुस्तकें व घंटे को स्पर्श नहीं किया जाएगा। मस्जिदों में लोग एक चटाई का प्रयोग नहीं करेंगे ।
कोरोना वायरस के कारण करीब सवा दो माह तक सभी मंदिर, मस्जिद आदि बंद रहे। एक जून से अनलॉक एक लागू होने के बाद आठ जून से धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया गया। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन और शासन का पत्र आने के बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई।
इस मौके पर चौकी प्रभारी कन्हैंयालाल मौर्या , राम कुमार सिंह , अंगद सिंह बघेल , देवानंद गौतम , सुधीर त्रिपाठी , अजय गुप्ता , मोना पाण्डेय , मारुति नंदन मौर्या , बैजनाथ गुप्ता , मौलाना हमीदुल्ला , रशीद , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , सचिन गुप्ता , मनोज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.