त्रिवेंद्र जाट /संतोष कौशल, देवरी
देवरी सागर । मध्य प्रदेश के सागर जिले की देवरी तहसील के अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्र कुमार पटेल व तहसीलदार कुलदीप पारासर द्वारा मंगलवार को देवरी नगर के विभिन्न स्थानो का औचक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण स्थानो में से नगर के स्कूलो में कक्षा 12 के पेपर हो रहे थे जिसके लिये स्कूलो में परीक्षा केन्द्र बनाये गये है । जिनमे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय देवरी व शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक हायर सेकंडरी स्कूल आदि परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर बच्चो की सुरक्षा व केन्द्र में कोरोना सम्बंधित व्यवस्था करने के निर्देश दिये व बच्चो को कोरोना से बचाव के लिये मास्क सेनेटाइजर साबुन से हाथ धोना आदि समझाइस दी तथा स्कूल के बाद नगर में मुख्य मार्ग सड़क का डामली करण निर्माण कार्य चल रहा था जो कि करीब नौ किलो मीटर की बनायी जा रही है जिसकी निर्माण एन्जेसी नगर पालिका है जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 62 लाख बतायी जा रही है । जिसका भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर गुणवत्ता देखी गई व ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ सड़क बनाने लिये निर्देशित किया गया । शहर के बाजार में सभी दुकानो का निरीक्षण कर दुकानदारो को सख्त निर्देश दिये कि शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुये दुकानो को चलाया जाए । सोसल डिस्टेन्स का पालन न होने पर दुकानदारो पर कार्यवाही की जायेगी । निरीक्षण के दौरान नगर के लोगो द्वारा आयी समस्या का मौके पर तुरन्त निराकरण किया गया ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.