संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मझौआ गांव के पास रविवार दोपहर घायलावस्था में हिरन मिला है। वनकर्मियों ने पशु चिकित्सालय बिस्कोहर के डा. वेद प्रकाश यादव से उसका इलाज कराकर भवानीगंज थाना क्षेत्र के चंद्रदीप घाट स्थित वन चौकी पर लें गये ।
बताया जाता है कि मझौआ गांव निवासी बबलू चौहान रविवार दोपहर अपने घर से गांव के पास स्थित दिनेश सिंह के बगीचे की तरफ जा रहे थे। जैसे ही बगीचे के समीप पहुँचे तो देखा घायलावस्था में एक हिरण पड़ा हैं । उन्होने शोर मचाया शोर सुनकर गांव के आदित्य चौहान , शौभावती , प्रदीप , तारबाबू व ऋतिक मौके पर पहुंच गये और हिरण को लेकर गांव के पास आयें । इसकी सूचना लोगों ने ग्राम प्रधान संजय सिंह को दी । मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान ने सूचना वन विभाग डुमरियागंज को दी । कुछ देर बाद फारेस्ट गार्ड अनिल द्विवेदी रोडगार्ड राम शब्द गिरी , जय शरण व रामू को लेकर पहुंच गये और हिरण को देखा उसके पीठ पर घाव का गहरा निशान था । फाॅरेस्टर ने पशु डाक्टर वेद प्रकाश को बुलाकर हिरण का इलाज कराया । उसके बाद घायल हिरन को लेकर वन चौकी चंद्रदीप घाट चले गये ।
ग्रामीणों ने बताया कि बीते चार दिनो से इस बगीचे के आसपास तीन हिरण को देखा गया था जिसमें से एक आज घायलावस्था में मिला हैं , दो का पता नही चल पा रहा हैं ।
वन दारोगा सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर वन कर्मियों को भेज कर घायल हिरण का इलाज कराकर उसे वन चौकी चंद्रदीप घाट पर भेज दिया गया हैं । ठीक होने के बाद उसे पास के वन में छोड़ दिया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.