जल्द ट्रेनिंग पर लौट सकते हैं भारतीय क्रिकेटर्स!* - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Breaking News

इजरायली सेना प्रमुख ने चेतावनी दी है कि ईरानी मिसाइल हमले का जवाब दिया जाएगा*ओडिशा के जाजपुर में बस हादसा, 5 की मौत, 38 घायल*गुरुग्राम के राजीव चौक के पास हुआ हादसा, फ्लाईओवर से नीचे गिरी गाड़ी*IPL: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया*मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव कल रामपुर में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगी*जौनपुर से BSP के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह*'गुजरात के 14% वोटों के कारण ही हम राष्ट्रीय पार्टी बने', पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जताया जनता का आभार*पुडुचेरी में रोड शो कर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, May 15, 2020

जल्द ट्रेनिंग पर लौट सकते हैं भारतीय क्रिकेटर्स!*


18 मई से इंडिया में लॉकडाउन को चौथा चरण शुरू होने जा रहा है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि लॉकडाउन 4.0 के दौरान क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग करने की राहत मिल सकती है.

13 मार्च के बाद से टीम इंडिया के क्रिकेटर्स मैदान से दूर हैं.

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा है कि 18 मई से क्रिकेटर्स को मैदान में ट्रेनिंग की इजाजत मिल सकती है.

धूमल ने बताया है कि बीसीसीआई लगातार खिलाड़ियों की ट्रेंनिग को लेकर केंद्र सरकार से बात कर रहा है.

हालांकि लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ी बीसीसीआई की सलाह पर ही वर्कआउट के जरिए खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं.

धूमल ने कहा, ''खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक किसी कैंप का आयोजन नहीं किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->