स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 81970 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2649 लोगों की मौत हो चुकी है. 27919 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में अब कोरोना के 51401 एक्टिव केस हो गए हैं.
*किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?*
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1019, गुजरात में 586, मध्य प्रदेश में 237, पश्चिम बंगाल में 215, राजस्थान में 125, दिल्ली में 115, उत्तर प्रदेश में 88, आंध्र प्रदेश में 48, तमिलनाडु में 66, तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 35, पंजाब में 32, जम्मू-कश्मीर में 11, हरियाणा में 11, बिहार में 7, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 3, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है.
*टेस्टिंग के लिए मंगाई गई COBAS-6800 मशीन*
कोरोना की कम समय में ज्यादा टेस्टिंग के लिए COBAS-6800 नई अत्याधुनिक मशीन लाई गई है, जिसे एनसीडीसी को दिया गया है. अब एनसीडीसी लैब में सैंपल टेस्टिंग COBAS-6800 पर होगी. ये अत्याधुनिक मशीन 24 घंटे में 1200 सैंपल्स टेस्ट कर सकती है.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.