मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, May 26, 2020

मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे


30 मई, 2020 को मोदी 2.0 सरकार का 1 साल पूरा होने जा रहा है. 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 30 मई को दोबारा शपथ ली थी.

भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर पूरे देश में अभियान चलाएगी. इस विशेष अभियान के जरिये मोदी सरकार के एक साल की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.

इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लिखा एक पत्र 10 करोड़ घरों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाया जाएगा, जिसमें आत्मनिर्भर भारत की जानकारी के साथ कोरोना से बचाव और स्वस्थ रहने की जानकारी होगी।

कोरोना महामारी को देखते हुए इस अभियान को डिजिटल माध्यम से ही चालएगी, पार्टी केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जन जन को बताने का अभियान चलाएगी।

इस दौरान पार्टी द्वारा देश भर में 750 वर्चुअल रैलियां की जाएंगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर भाजपा की करीब 1000 वर्चुअल सम्मेलनों का आयोजन करने की योजना है। 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->