संतोष कौशल
बिस्कोहर । तीन फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले सघन मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम के तहत शनिवार को बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया।
शनिवार को मिशन इंद्रधनुष 2.0 के तहत संपूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के फूलपुर राजा गांव में किया गया ।
इस दौरान एएनएम लीला सिंह ने सभी लोगों को टीकाकरण के फायदे तथा उनके समय-समय पर लगवाने की जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशुओं और बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो ,खसरा ,रूबेला, रोटावायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, तपेदिक, काली खांसी ,टीबी, निमोनिया, जापानी इंसेफलाइटिस , से बचाव के लिए सम्पूर्ण टीकाकरण बेहद जरूरी है ।
इस कार्यक्रम का अंतिम लक्ष्य भारत में सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को ऐसी बीमारियों से सुरक्षित करना है जिनसे बचाव संभव है ।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विद्या प्रकाश मौर्या ने बताया कि सभी लोग अपने बच्चों को हमेशा साफ-सुथरा रखें जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी ना हो ।
इस अवसर पर आशा कार्यकत्री मंजू , आंगनबाड़ी मुन्नी , विद्या प्रकाश मौर्या , सौरभ सिंह, कुशल शुक्ला , चमन त्रिपाठी , अंजनी मौर्य ,लल्ला, संगीता विश्वकर्मा, गुड़िया,रितेश ,जानवी, स्वाती,आंचल , श्रद्धा आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.