सिद्धार्थनगर --त्रिलोकपुर पुलिस का सराहनीय कदम - 24 घंटे में दहेज हत्यारोपी के तीन वांछित को किया गिरफ्तार - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, February 10, 2020

सिद्धार्थनगर --त्रिलोकपुर पुलिस का सराहनीय कदम - 24 घंटे में दहेज हत्यारोपी के तीन वांछित को किया गिरफ्तार



संतोष कौशल


बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के खखराव  गांव में पिछले दिनो संदिग्ध परिस्थितियों में  जलने से एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत होने के मामले में मायके वालों द्वारा दर्ज कराए गए दहेज हत्या के मुकदमे के वांछित तीन आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत गिरफ्तारी हेतु एसओ विजय कुमार दुबे हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि आरोपित राकेश कुमार , सुंदर व पहुवारी निवासी ग्राम खखराव गांव के पास कही जाने के लिए खड़े है। तत्काल थानाध्यक्ष ने अपने हमराहियो के साथ गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया ।
पिछले दिनो क्षेत्र के खखराव गांव में संदिग्ध स्थिति में जलने व इलाज के दौरान एक विवाहिता की मौत हो गई थी । रविवार को मृतका शोभावती के पिता राधेश्याम निवासी औसानपुर पूरे बडहरी थाना उतरौला जिला बलरामपुर ने त्रिलोकपुर थाने में तहरीर देते हुए मृतका के पति राकेश कुमार , ससुर सुंदर और सास पहुवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसे त्रिलोकपुर ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर तीनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ विजय कुमार दुबे , उपनिरीक्षक रमाकांत सरोज , मुख्य आरक्षी शोभनाथ यादव  , सतीश तिवारी , आरक्षी राजेश कुमार गौड़ , अभिषेक यादव , महिला आरक्षी किरन यादव शामिल रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->