थाना त्रिलोकपुर में सभी धर्मों के धर्म गुरूवो की हुई बैठक - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, November 8, 2019

थाना त्रिलोकपुर में सभी धर्मों के धर्म गुरूवो की हुई बैठक






संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर

बिस्कोहर । शुक्रवार दोपहर 4 बजे त्रिलोकपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विजय कुमार दूबे की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी धर्मों के धर्मगुरुओं की पीस कमेटी की बैठक हुई ।
थानाध्यक्ष ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी समय में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रामजन्म भूमि बाबरी मस्जिद प्रकरण में निर्णय आना प्रस्तावित है , फैसला जो भी आये सभी उसका सम्मान करेगें , विजय जुलूस या किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकालेगें औ ना ही कोई भाषाई या धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करेगें । तथा फेसबुक , ट्विटर व वाट्सअप आदि  सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करेगें तथा अपने आसपास के लोगों, घर परिवार के बच्चों को भी इस सम्बन्ध में अवगत करायेगें ।
आयोजित गोष्ठी में थाना क्षेत्र के रामराज, बृजमोहन ,मोहम्मद उमर ,मोहम्मद रईस ,जगदीश, निसार अहमद ,मोहम्मद हनीफ, लक्ष्मीकांत तिवारी, संतोषा नंद महाराज  आदि लोग मौजूद रहे l

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->