इटवा
अयोध्या मामले में आने वाले फैसले के मद्देनज़र शासन - प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है lपूरे प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है l ऐसी ही एक बानगी दिखी जिले के प्रसिद्द धार्मिक स्थल गालापुर में जब इटवा एसएचओ सत्येंद्र जी हेड कां शैलेश सिंह, दयाशंकर,कां सुजीत, मनोज आदि के साथ मंदिर परिक्षेत्र में दाखिल होते हैँ और अपने पीछे पीछे आ रही भीड़ और श्रद्धालूओं को एकत्रित करके मीटिंग शुरू कर देते हैं l
इस मीटिंग में वो लोगों से आगामी फैसले के मद्देनज़र शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हैँ l लगभग 30-40 की संख्या में मौजूद लोगों को समझाते हुए कहते हैँ की, फैसला कुछ भी हो आप लोग पटाखा ना फोड़ें, किसी के ऊपर भद्दा कमेंट ना करें, आपसी भाईचारा बनाये रखें, फैसले वाले दिन आप लोग अपने दैनिक दिनचर्या की तरह ही काम काज करें, किसी तरह का अफवाह ना फैलाएं और ना ही फैलने दें l इससे पहले इस तरह की मीटिंग इटवा एस एच ओ सत्येंद्र जी कटेश्वरनाथ, चौखड़ा समेत कई जगहों पर करते हुए गालापुर पहुंचे थे l
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.