भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज क्रिकेट जगत में एक नामी खिलाड़ी हैं। युवा उन्हें फोलो करने से नहीं चूकते। खेल के साथ-साथ फिटनेस को लेकर भी कोहली हमेशा गंभीर रहते हैं, यहां तक कि कई बार लोगों को भी फिटनेस के कुछ टिप्स देते रहते हैं। लेकिन कोहली ने जो कामयाबी हासिल की है, उसके पीछे हाथ रहा है उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का।
कोहली भी कई बार यह बात दोहरा चुके हैं कि आज वो जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे उनकी बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का का अहम रोल है। अनुष्का का साथ मिलने के बाद कोहली का क्रिकेट करियर भी बंदूक से निकली गोली तरह तेजी से आगे बढ़ा जिस दाैरान उन्होंने कई बड़े कारनामे कर दिखाए। कोहली ने अनुष्का से शादी घर से मर्जी के नहीं बल्कि अपने फैसले से की। दोनों की प्यार कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं। हालांकि शादी से पहले कई बार दोनों के अफेयर की खबरें आती थीं, लेकिन ये पुष्टि नहीं करते थे, लेकिन साल 2014 में ऐसा वक्त आया जब दोनों ने कबूला कि वो एक-दूसरे को बेहद प्यार करते हैं।कोहली और अनुष्का की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। अपने रिश्तों को लेकर दोनों कई बार सुर्खियों में बने रहे। इनकी जो पहली मुलाकात हुई थी वो एक शैंपू के विज्ञापन के दाैरान हुई थी। 2013 में एक शैंपू के विज्ञापन के लिए शूटिंग दाैरान अनुष्का और विराट मिले थे। दोनों ने मिलकर विज्ञापन तैयार किया था। इसके बाद दोनों में डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ। 2014 के साउथ अफ्रीका टूर के दौरान तब इन अफवाहों को बल मिला जब अनुष्का जहां इंडियन क्रिकेट टीम ठहरी थी उस होटल में देखी गईं। इसके बाद मुंबई में विराट कोहली अनुष्का शर्मा को अपनी कार में उनके घर छोड़ते हुए भी नजर आए थे।
 

 
 
 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.