संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । अवध धाम से पधारे मानस मर्मज्ञ कथाव्यास आचार्य राम जस महराज ने सोमवार रात को गुरु एवं राम नाम की महिमा का व्याख्यान किया । कहा कि जो अपने शिष्य को अंधकार, अन्याय से बचाकर सद्मार्ग रूपी प्रकाश की ओर बढ़ाने का मार्गदर्शन करे वही असली गुरू है ।
स्थानीय छेदीलाल इंटर कालेज के मैदान में श्री आदर्श महालक्ष्मी पूजा समारोह में आयोजित रामकथा में उन्होंने कहा कि रामचरित मानस रूपी गंगा विश्व के प्रत्येक जन तक स्वयं पहुंचकर लोगों का कल्याण करती है। कलयुग में नाम की बड़ी महिमा है। राम नाम भागवत एक ऐसा साधन है। जो मानव समाज को इस भवसागर से पार उतार देता है। राम नाम की महिमा गाकर भक्त प्रहलाद, बालक ध्रुव, भक्त मीराबाई, संत रविदास, संत कबीर, संत रहीम, सदन कसाई एवं अजामिल सरीखे अनेक भक्त नाम का स्मरण कर साक्षात देव लोक पहुंच गए। राम नाम के रस में डूब कर चैतन्य महाप्रभु ने आज लाखों हिदू एवं ईसाई को वैष्णव बना दिया। इससे पूर्व कथाव्यास का आयोजक मंडल के कार्यकर्ताओं ने रोली अक्षत का टीका लगाकर अभिनंदन किया।
इस मौके पर विकास सिंह , इंद्रेश पाण्डेय , वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर त्रिपाठी , राजेन्द्र गुप्ता , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , प्रमोद मिश्रा , प्रभात जायसवाल , सुरेश पाण्डेय , विद्या सागर गुप्ता , अमन गुप्ता , सचिन गुप्ता , राम गोपाल गुप्ता , गोपेश दूबे , मिन्टू सिंह आदि मौजूद रहें
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.