संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । दीपावली त्यौहार के अवसर पर रविवार को थाना त्रिलोकपुर में क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरीयों को थाना प्रांगण में एकत्रित कर दीपावली त्यौहार को मनाया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज महेंद्र सिंह देव द्वारा सभी ग्राम प्रहरियो को सम्मानित कर मिष्ठान वितरण किया गया तथा क्षेत्र की सूचनाओं को समय से देने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
शाम को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना परिसर को इक्कीस सौ मिट्टी के दिए से सजाया गया जिससे पूरा परिसर दिए के रोशनी से जगमगा उठा ।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष विजय कुमार दुबे रुबी दुबे , उपनिरीक्षक जयप्रकाश तिवारी , ओम प्रकाश पांडे , पप्पू यादव , हेड कांस्टेबल केशव बिहारी यादव , सतीश तिवारी , सोमनाथ यादव आदि उपस्थित रहे।
बिस्कोहर चौकी को भी 501 मिट्टी के दीपक से सजाया गया ।
इस मौके पर प्रभारी चौकी इंचार्ज अंगद मिश्रा , जग प्रसाद मिश्रा , संतोष कुमार गुप्ता , रितेश वर्मा आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.