त्रिबेन्द्र जाट / संतोष कौशल
देवरी, मध्यप्रदेश । देवरी जनपद की ग्राम पंचायत रायखेडा में जब पत्रकार दिन बुधवार को पहुचे तो वहॉ निवासरत ग्रामीणों की ढेरो समस्या देखने को मिली । पंचायत में सड़के व अन्य निर्माण कार्य भ्रष्ट्राचार की भेंट चढते नजर आयें । पंचायत में हरिजन वार्ड में रामस्वरूप पाण्डेय के घर से लेकर कान्ता हरिजन के घर तक एक वर्ष पहले बनाई गई सड़क जर्जर स्थिति में हो गई हैं। वही इन्द्रारानी पति हीरा अहिरवार जिनकी कुटी करीब एक बर्ष पहले बनी थी उनकी कुटी निर्माण का ठेका सचिव सहसचिव व सरपंच ने लेकर हितग्राही के खाते से पूरे पैसे निकलवा कर केवल एक लाख का कार्य कराया गया छाप नही हो पाई 35 हजार आज भी नही मिले । 35 हजार का गोलमाल किया गया ।ऐसे ही हितग्राही रूपवती पति प्रकाश अहिरवार की कुटी में 35 हजार का गोल माल हुआ है छन्नू पति प्यारे हरिजन के कुटी में 15 हजार का गोल माल हुआ है । पंचायत में बहुत से शौचालय ऐसे है जो पंचायत से सचिव सरंपच द्वारा दो वर्ष पहले बनाये गये थे वो अभी जर्जर हो कर भ्रष्ट्राचार की भेट चढ गये । ग्राम में हितग्राही बिमलेश हरिजन , खूबे हरिजन , छन्नू हरिजन , कामता हरिजन , रामरानी हरिजन , नन्नू हरिजन आदि लोगो के शौचालय जर्जर होकर टूट गये हैं। जिसके कारण सभी शोच के लिये बाहर जाने पर मजबूर है। पंचायत में सचिव , सरपंच व सहसचिव द्वारा स्वच्छता मिशन योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना को भ्रष्ट्राचार की भेट चढा दिया गया है । पंचायत में हरिजन भवन करीब 8 बर्ष से जर्जर होकर खंडहर बनकर रह गया है । उसकी देख रेख भी नही की गई । हरिजन वार्ड में सडक निर्माण के दौरान गहरी नाली खोदी गई उसको ढकने की कोई व्यवस्था नही की गई जिसके कारण आये दिन हादसा हो रहा है । पंचायत में शमशान घाट व पंचायत भवन भी अभी तक पूरा नही बन पाया है । शुरूआत से ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता हीन कार्य किया गया है। शुरूआत मै ही शासन की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ रही है।
 

 
 
 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.