(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
इटवा / सिद्धार्थनगर । शारदीय नवरात्र में नौ दिन तक घर-घर और मंदिरों के साथ दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा भक्ति भाव से की गई। मंगलवार को दशमी के दिन मां दुर्गा की धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई और विसर्जन के लिए कटेश्वर नाथ स्थित सगरा ले जाया गया । सभी भक्तों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया।
इटवा तहसील क्षेत्र के ऊंचडीह , रमवापुर सिर , रमवापुर पाठक , पड़री , सल्लनजोत , दुबौली व कटेश्वरनाथ में ग्रामीणों द्वारा मां दुर्गा का विशेष अनुष्ठान किया जाता है। मंगलवार सुबह मां दुर्गा को सिंदूर चढ़ाया गया और मां की मूर्ति को भव्य डोले पर विराजमान किया गया।
दोपहर को पूजा स्थलों से मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा शुरू की गई । सबसे आगे डीजे की भक्ति धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते चल रहे थे। शोभायात्रा पूजा स्थलों से प्रारंभ होकर गांव भ्रमण करते हुए शाम को कटेश्वरनाथ स्थित सगरा पर पहुंची। यहां पर मां के जयकारे लगाते हुए भक्तों ने मां की मूर्ति का विसर्जन किया ।
शोभायात्रा में दुर्गा समिति आयोजक चिनकू निषाद , प्रिन्स मिश्रा , सावंत यादव ,सदन ,सुनील, लाला शास्त्री ,राम गिरी , श्याम गिरी,सुनील गुप्ता ,राम नारायण गुप्ता ,काली चरण गुप्ता , राजेन्द्र ,राजकुमार ,विन्द राज ,प्रदीप , बृजेश ,सीटी तिवारी , राघवेंद्र , ,वीरेंद्र गुप्ता ,पिंटू निषाद ,पप्पू यादव , उमाशंकर ,अशोक सोनी , देवानन्द , रमेश त्रिपाठी ,सर्वदेव त्रिपाठी ,सुनील निषाद ,हित्तु निषाद , राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.