बिस्कोहर । सर्व शिक्षा अभियान के तहत भनवापुर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौहडौरा में प्रधानाध्यापक उमाकांत गुप्ता व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रक्षा राम मौर्या ने मंगलवार को विद्यालय में अध्ययनरत 69 बच्चों के सापेक्ष 61 बच्चों को दो-दो सेट नि:शुल्क ड्रेसों का वितरण किया। यहां पर सभी बच्चों को ड्रेसों के अलावा टाई व बेल्ट भी दी गई। ड्रेस के साथ टाई व बेल्ट पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक ने बताया कि 56 बच्चों के लिए ही ड्रेस का धन आया था और 61 बच्चों को ड्रेस वितरण किया गया है । उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी बच्चों को नियमित ड्रेस पहन कर और साथ में टाई व बेल्ट लगाकर विद्यालय में पढ़ाई के लिए आना है। नियमित ड्रेस में आने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम सिंह , यशोदानन्द मिश्रा , दिलीप चौधरी , कैलासी , चिन्का , मीरा , मुराती , चिन्नू , सोम प्रकाश , श्याम पाण्डेय , प्रहलाद पाण्डेय , गुड्डू , ओम प्रकाश व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहें ।
प्राथमिक विद्यालय फूलपुर लाला के बच्चों को ड्रेस का वितरण किया गया। ग्राम प्रधान मलखा यादव व प्रधानाध्यापक बलबीर सिंह ने संयुक्त रूप से विद्यालय मे अध्ययनरत 304 बच्चों को ड्रेस का वितरण किया। इस मौके पर सहायक अध्यापक विश्वजीत सिहं , शिक्षा मित्र सन्तराम , एस एम सी अध्यक्ष रामफेर आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.