सिद्धार्थनगर- कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदाताओं को वितरित करने हेतु लायी गयी 09 लाख धनराशि बरामद  - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, May 11, 2019

सिद्धार्थनगर- कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदाताओं को वितरित करने हेतु लायी गयी 09 लाख धनराशि बरामद 



(परितोष मिश्रा /  संतोष कौशल सिद्धार्थनगर)

 लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण/समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को *पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह* द्वारा निर्देशित किया गया था । साथ ही अवैध रूप से चुनाव को प्रभावित करने हेतु वितरित किये जा रहे धनराशि के सम्बन्ध में भी आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में दिनांक 10/11.05.2019 को रात्रि *होटल सत्कार पैलेस* में प्राप्त सूचनानुसार प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर व एफ0एस0टी0 टीम द्वारा पहुँचकर होटल के कमरा नं0- 105 व 107 में ठहरे तीन व्यक्तियों की तलाशी में कुल नौ लाख (9,00,000) रूपया बरामद  हुआ । रुपया से सम्बन्धित कोई अभिलेख प्रस्तुत नही किया गया । कुल 09 लाख रूपया को कब्जा पुलिस में लिया गया । पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उक्त रूपया दिनांक 12.05.2019 को होने वाले मतदान में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देने हेतु मतदाताओं को वितरित  करने हेतु लाया गया है । बरामदगी के आधार पर थाना सिद्धार्थनगर में मु0अ0सं0 137/19 धारा 171e,171h,135c,188 IPC व 123/125 लो0प्रति0अधि0  का अभियोंग पंजीकृत कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।  
*नाम पता अभियुक्तगण-*
01- अभिषेक  पटेल पुत्र परमेश्वर दीन कन्नौजिया निवासी आदर्शपुरम् त्रिवेणीनगर सीतापुर रोड लखनऊ *( बरामद- 6,00,000 रू0) ।*
02- काजिन अहमद  पुत्र फखरूद्दीन रहमानी निवासी काजी रूधौली थाना कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- वीरेन्द्र चौधरी पुत्र इन्द्रसन सिमह निवासी सिंहपुर अयोध्या बरगदवा थाना पुरन्दरपुर जिला महराजगंज   *(कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता) (बरामद धन 3,00,000 रू0)*
*बरामदगी का विवरण-*
                             कुल नौ लाख (9,00,000) रूपया

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->