एक और गरीब का उजड़ा आशियाना मौत के मुँह से बाल बाल बचा - आज की सत्ता - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, August 5, 2018

एक और गरीब का उजड़ा आशियाना मौत के मुँह से बाल बाल बचा - आज की सत्ता


बहराइच थाना रानीपुर  अंतर्गत धर्मपुर  में एक गरीब परिवार अपना जीवन मजदूरी करके व्यतीत करता था लगातार बारिश होने के कारण आज उसका मकान की दीवारें गिर गई बाल बाल बचा परिवार आपको बता दे की खेलावन जो  अपनी  पत्नी के साथ एक मकान में अपना जीवन मेहनत मजदूरी व्यतीत करता था जो आज सुबह अचानक मकान की दीवारे गिर गयी  एक गरीब परिवार सुबह से तेज बारिश में दूसरे के घर पर अपना दिन गुजारने पर मजबूर है अब देखना यह कि सरकार गरीब परिवार को कोई भी सुविधा मुहैया करा पाती है या नहीं
खबर आज की सत्ता से ब्यूरो चीफ आशीष कुमार की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->