डीएम एसपी ने रामगंगा नदी से कटान हो रहे गांवों का निरीक्षण किया- AJJ KI SATTA - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, August 7, 2018

डीएम एसपी ने रामगंगा नदी से कटान हो रहे गांवों का निरीक्षण किया- AJJ KI SATTA



डीएम ने चिकित्साधिकारी को दवाओं के पैकेट वितरित करने के निर्देश दिए

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मिर्जापुर ग्राम दहेलिया में पहुॅचकर रामगंगा नदी से कटान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने बताया कि गांव के करीब में रामगंगा नदी का बहाव हो रहा है। जिससे ग्रामवासी बहाव के उस पार जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामवासियों ने पुलिया बनाने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर को निर्देश दिये कि पुलिया बनाने के आवष्यक कार्यवाही की जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि रामगंगा नदी का पानी गांव में आने की सम्भावना हो रही है। पानी आने से पहले सारी व्यवस्थायें सुनिष्चित कर ली जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कम सकम 5 नाव की व्यवस्था कर ले। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि दवाओं के पैकेट बटवायें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि टीम लगाकर पशुओं के टीकाकरण व दवाइया वितरित करायें। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामवासियों को खाद्यान की व्यवस्था करायें। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने गांव के प्रा. विद्यालय में खुली बैठक कर ग्रामवासियों से विकास कार्यो की जानकारी करते हुए पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दियें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रधानों से बाढ़ प्रभावित ग्रामों में नाव की व्यवस्था करवायें। उन्होंने गांव का भ्रमण कर सचिव को निर्देश दिये कि एक सप्ताह में जो मेन रास्ता की इन्टर लागिंग कराये और नालियों की साफ सफाई कराना सुनिष्चित करें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल से गाटा संख्या की जांच सम्बन्धित लेखपाल के द्वारा खसरा एवं नक्सा साथ में न लाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी कलान को निर्देश दिये सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्ध आवष्यक कार्यवाही की जायें। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि ग्राम सभा की जमीन पर जो अवैध कब्जे करे हुए है। उन्हें तत्काल हटवाने की कार्यवाही की जायें। इस अवसर पर विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह प्रिन्स एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->