शाहजहांपुर। रौजा थाना के हथौड़ा रोड पर एक बरामद युवक की हत्या के राज से पुलिस ने पर्दा उठाते हुए एक महिला सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस आफिस में आयोजित प्रेस कांफेरेंस में पुलिस अधीक्षक डॉ० एस चिनप्पा ने मीडिया को बताया अवैध संबंधों के चलते मुन्ना की हत्या की गई । पुलिस ने हत्या की खुलासे के लिए जाल बिछाते हुए खन्नौत नदी के किनारे बनी झोपड़ी से 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या ने प्रयुक्त गढ़ासा, लोहे का पाईप व मृतक का टेम्पों बरामद किया गया। पुलिस ने हत्या के मामले में शमशाद पुत्र इस्माईल सानिया पत्नी शमशाद व शमशाद के पुत्र को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक अदद गढा़सा,एक लोहे का पाईप,मृतक का टेम्पों बरामद किया। अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ के दौरान शमशाद ने बताया कि मृतक मुन्ना उर्फ मुन्ने उसकी पत्नी पर गलत नियत रखता था। तथा उसकी पत्नी से अवैध सम्बन्ध बनाने का प्रयास कर रहा था। एक दो बार समझाया भी परन्तु नहीं माना ,जिसके बाद प्लान बनाकर सीतापुर के लिये टेम्पों बुकिंग कराने के बहाने अपनी झोपड़ी में बुलाया और मौका पाकर उसे गढ़ासे से और पत्नी ने लोहे के पाईप से उसको मार दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.