पाटोदा सीकर पर्यावरण प्रदूषण को रोकने और हरियाली को बढ़ाने के लिए संत समाज व ग्रामीणो ने नई पहल की है। शिवमठ गाडोदा धाम में शनिवार को पौघरोपण कार्यक्रम हुआ। यहां अतिथियों के साथ संत व विद्यार्थी और ग्रामीणों ने पौधारोपण किया।पौधारोपण कार्यक्रम में पीठाधीश महावीर यति शिवमठ धाम गाडोदा महाराज रामप्रपनाचार्य आश्रम गनेड़ी के सानिध्य में 150 पौधे लगाकर हरियाली से खुशहाली कि कामना के साथ पर्यावरण सरक्षण का संकल्प लिया।इस मौके पर पीठाधीश महावीर यति महाराज धाम गाडोदा भी ग्रामीणों व संत समाज को वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ की शपथ दिलवाई,और बताया कि नर नारायण द्वारा बनाई इस सृष्टि को जीवन रूप में रखने के लिए हमें पौधारोपण करना चाहिए। बारिश के मौसम कि आवश्यकता नहीं है मानव कभी भी इच्छा होती है। कि हमें पेड़ पौधे लगाने चाहिए। कभी भी समय मिले दिन में पेड़ पौधे लगाने चाहिए। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार एक दूसरे का सहयोग कर पेड़ पौधे लगाए, पर्यावरण सुधार में युवाओं सहयोग देने का आहान किया। पीठाधीश ने जल संरक्षण का भी संदेश दिया जल है। कि जल है तो कल है। नहीं तो जीवन बेकार है।साथ ही कहा कि वर्षा का पानी इकट्ठा करना चाहिए। और मनुष्य को धर्म की राह पर चलना चाहिए। गाय माता की सेवा करें। माता पिता और बड़े भाई गुरुजन का आदर सत्कार करें। गनेड़ी धाम महाराज ने कहा गांव वालों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की बात कही। और ग्रामीण जन को पेड़ पौधे लगाने का संदेश दिया है। प्रत्येक व्यक्ति को यदि एक पेड़ लगाकर उसे जीवित रख लेता है। या उसकी साल संभाल व पानी देने का कार्य कर लेता है। तो उसे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। इस अवसर पर श्रीमती कमला देवी सरपंच गाडोदा, श्याम अग्रवाल, रिछपाल सिंह तिड़ोकी बड़ी, राकेश तोदी,मानसिंह, सैयद रहमान, हंसराज सैन, भवानी सिंह, बनवारी लाल, अरविंद कुमार पीयूष शर्मा अविनाश लाटा, हनुमान,बनवारी लाल, रवि शर्मा, अंकित कुमार, विक्की भाटी, अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
 



 
 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.