गजाधरपुर: फखरपुर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत टेंडवा अल्पी मिश्र के मजरे देवियापुर को जाने वाले संपर्क मार्ग पर आधा अधूरा लगाया गया खडंजा दो माह में ही जबाब दे गया। जिसका विरोध भी ग्रामीण पहले ही कर चुके हैं। मगर दबंग प्रधान व पंचायत मित्र के आगे लोगों की एक न चली। और सरकारी पैसे का बंदरबांट किया गया। इसकी चार दिनों की बरसात में ही पोल खुल गई। खडंजा तो लगा दिया गया लेकिन उस पर आज तक मिट्टी रेता पटाकर ईंटो को जमाने का कार्य नहीं किया गया। तीरथ के घर से ननकू के बाग तक अधूरा खडंजा निर्माण किया गया। जिसे गजाधरपुर उमरी संपर्क मार्ग से जोड़ा जाना था। लगभग 50 मीटर पहले ही निर्माण कार्य समाप्त कर दिया गया। जो खडंजा लगाया वह भी बरसात में बिखर चुका है। शुक्रवार को सड़क मार्ग में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। हरिनाम वर्मा, जगदीप, बच्चन, कमलेाश, , राजेश समेत अन्य ग्रामीणों ने जल्द से पूरी रोड बनने की मांग की।
आज की सत्ता बहराइच से ब्यूरो चीफ आशीष कुमार की रिपोर्ट
 

 
 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.