संयुक्त किसान अधिकार आंदोलन के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन स्थानीय बेरोजगारों को मिले नोकरी में 50% आरक्षण। रविंदर भाटी - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, August 27, 2018

संयुक्त किसान अधिकार आंदोलन के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन स्थानीय बेरोजगारों को मिले नोकरी में 50% आरक्षण। रविंदर भाटी



ग्रेटर नोएडा।( शफी मोहम्मद सैफ़ी)  संयुक्त किसान अधिकार आंदोलन के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने डीएम ऑफिस कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर धरना प्रदर्शन विशाल पंचायत का आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षता दीपचंद खारी संचालन हरेंद्र खारी ने किया जिसमें हजारों की संख्या में किसान मजदूर व युवा माता उपस्थित रहे जिसमें डीएम बी एन सिंह ने कहा कि कल किसानों को वार्ता के लिए बुलाया गया है किसानों का प्रतिनिधिमंडल कल वार्ता के लिए DM कार्यालय पहुंचेगा इस पर किसानों ने कहा कि अगर वार्ता विफल होती है तो आंदोलन जारी रहेगा  रोजगार की मांग को लेकर सैमसंग कंपनी के बहार धरना प्रदर्शन कर स्थानीय युवाओ को नोकरी की मांग कर रहे 49 प्रदर्शनकारियों को 21 अगस्त को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया था, क्रांतिकारियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र की जनता के पुरजोर विरोध के बाद जेल में बंद प्रदर्शकारियों की बिना शर्त रिहाई की मांग की थी, जिसमें 26 अगस्त देर रात उन्हें रिहा कर दिया गया जिसमें मुख्य रूप से रविन्द्र भाटी प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद, राजू भाटी, अशोक कमांडो, रूपेश वर्मा, मनोज डाढा सहित सभी आंदोलनकारियों का स्वागत किया गया इस मौके पर एडवोकेट रविंद्र भाटी ने कहा गौतम बुद्ध नगर जिले में जितनी भी औद्योगिक इकाई लगी हुई है उनमें पॉलिसी बनाकर हमारे क्षेत्र के 50% युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान बनना चाहिए अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आंदोलन बड़ा रूप लेगा युवाओं के हक के लिए सारा क्षेत्र लड़ाई लड़ने को तैयार है गौतम बुद्ध नगर जिले के किसानों और गरीबों का लंबे समय से शोषण होता रहा है जो अब बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा हमारे यहां हो रही लूट  बंदरबांट या तो यह 


अधिकारी बंद कर दे यहां जिला छोड़कर चले जाएं हमारे क्षेत्र का किसान नौजवान जाग चुका है अब केवल और केवल क्षेत्र की विकास की बात होगी युवाओं के हक की बात होगी। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रूपेश वर्मा ने कहा हमे 50 परसेंट का कंपनी यो में आरक्षण अनिवार्य रूप से होना चाइये गुर्जर परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज डाढ़ा ने कहा कि हम अपना हक लेकर रहेंगे कंपनी दूसरे स्टेट से भर्ती चल रही है और यहां योग्य बचों को भी रोजगार नही दिया जा रहा है  सुनील फौजी ने कहा कि अगर कल हमारे 49 क्रांतिकारी साथियों की रिहाई नहीं की जाती तो आज हम लोग 200 की संख्या में गिरफ्तारी देने के लिए इकट्ठा हुए थे इससे घबराकर प्रशासन ने हमारे क्रांतिकारी साथियों की बिना शर्त रिहाई मंजूर कर दी और डीएम बीएन सिंह से सैमसंग के मामले में वार्ता कराई जाएगी इस अवसर पर रविंद्र भाटी गुर्जर परिषद महेश भाटी तिलपता मनोज डाढा राजू पाली महेंद्र पहलवान सुनील फौजी जगबीर नंबरदार योगेंद्र चेयरमैन भूपेंद्र चौधरी दीपचंद  नेता अमित पहलवान रघूदेव सुभाष कसाना सुंदर भाटी एडवोकेट देवेंद्र भाटी भोगपुर रण सिंह भाटी परमेंद्र भाटी एडवोकेट राजेंद्र नागर एडवोकेट धर्मपाल प्रधान अशोक कमांडो मुनेंद्र बीडीसी सत्येंद्र तोंगड कपिल नागर जतन सिंह भाटी नरेंद्र प्रधान जान सियाना चावला प्रधान सलमू सैफी गजराज नागर कुलदीप कपिल नागर ब्रहमपाल सूबेदार ओमबीर आर्य एडवोकेट जय शर्मा विनोद प्रधान रणवीर मास्टर अजब सिंह यतेंद्र रोहित रिंकू मायेचा उमेश पंडित चमन खैरपुर तेजवीर नागर अनीश अरविंद नागर  लोकेश भाटी आलोक नागर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->