बन्डा - पांच दिन से भटक रही महिला की नहीं हो रही सुनवाई बन्डा एसओ ने उल्टा पीड़ित पर ही दर्ज किया मुकदमा aaj ki satta - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, July 28, 2018

बन्डा - पांच दिन से भटक रही महिला की नहीं हो रही सुनवाई बन्डा एसओ ने उल्टा पीड़ित पर ही दर्ज किया मुकदमा aaj ki satta



बन्डा शाहजहांपुर--- केन्द्र में बैठी मोदी सरकार ओर यूपी में योगी सरकार
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली बीजेपी सरकार जहां एक ओर महिलाओं के प्रति सजग एवं जागरूक होने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ इसी सरकार के पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये के चलते एक युवती लगातार पांच दिनों से न्याय के लिए भटक रही है ।
       थाना क्षेत्र बन्डा के गांव ढका घनश्याम की रहने वाली एक युवती ने एसओ तेजपाल सिंह को बीती 23 तारीख को गांव के कुछ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने की तहरीर देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की थी । लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी, उसके बाद युवती दोबारा 26 तारीख को बन्डा एसओ के हाथ में प्रार्थना पत्र देकर गई मगर फिर भी उसे खाली हाथ ही घर वापस जाना पड़ा, वहीं दूसरी तरह युवती ने जिन लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी वह लोग थाने में आये और युवती के खिलाफ तहरीर दे दी, उनकी तहरीर पर पुलिस ने तुरंत एनसीआर दर्ज कर ली और युवती को 27 की शाम से फ़ोन कर अगली सुबह थाने में बुलाया और आज जब युवती थाने में गई तभी बन्डा एसओ ने उससे फिर से एक नई तहरीर बदलकर लाने को कहा । इस दौरान बन्डा एसओ ने उसे धमकाते हुए कहा कि तुम सबको जेल भेज दूंगा । इस बात से युवती काफी दरी हुई है और उसका कहना है कि बन्डा एसओ उसे फंसाकर जेल भेज देगा । अगर यही हाल रहा तो महिलाओं को न्याय कैसे मिलेगा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली बीजेपी सरकार महिलाओं को सुरक्षा कैसे प्रदान करेगी ?

संवाददाता ब्रजलाल कुमार बन्डा शाहजहांपुर

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->