रांसू ( रोहित शर्मा)
रियासी जिले के अंतर्गत पढ़ते गांव रांसू में एसएसपी रियासी ताहिर सज्जाद भट्ट की देखरेख में सब इंस्पेक्टर जसविंदर चौधरी एसएचओ रांसू की अध्यक्षता में पुलिस स्टेशन रांसू की पुलिस कि एक टीम पर आज की कार्रवाई करते हुए बिसी कालाकोट क्षेत्र में छापा मारा जिसमें पांच लीटर देसी शराब, आठ सौ लीटर लहान,बर्तन के साथ एक व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी व्यक्ति का नाम राकेश कुमार पुत्र कृष्ण सिंह जोकि बिसीकालाकोट (रांसू) का रहने वाला है। केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
रियासी जिले के अंतर्गत पढ़ते गांव रांसू में एसएसपी रियासी ताहिर सज्जाद भट्ट की देखरेख में सब इंस्पेक्टर जसविंदर चौधरी एसएचओ रांसू की अध्यक्षता में पुलिस स्टेशन रांसू की पुलिस कि एक टीम पर आज की कार्रवाई करते हुए बिसी कालाकोट क्षेत्र में छापा मारा जिसमें पांच लीटर देसी शराब, आठ सौ लीटर लहान,बर्तन के साथ एक व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी व्यक्ति का नाम राकेश कुमार पुत्र कृष्ण सिंह जोकि बिसीकालाकोट (रांसू) का रहने वाला है। केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.