लाहौर। मुंबई हमलें में पाकिस्तान की भूमिका का दावा करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, June 27, 2018

लाहौर। मुंबई हमलें में पाकिस्तान की भूमिका का दावा करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया

लाहौर। मुंबई हमलों (2008) में पाकिस्तान की भूमिका का दावा करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। नवाज शरीफ के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने सोमवार को उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता ने कहा कि नवाज शरीफ ने 'राष्ट्र विरोधी' बयान दिया है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया जा सकता है।
हाईकोर्ट के जज सईद मजहार ने नवाज शरीफ के साथ-साथ शाहिद खकान अब्बासी और इंटरव्यू लेने वाले डॉन के जर्नलिस्ट सिरिल अल्मीडा के खिलाफ नोटिस जारी कर 29 जून तक जवाब देने के लिए कहा है। नवाज शरीफ का एक इंटरव्यू में पिछले माह मई में डॉन में पब्लिश हुआ था, जिसमें उन्होंने माना था कि मुंबई में धमाके करने वाले आतंकी पाकिस्तान के ही थे। पहली बार पाकिस्तान के किसी भी वरिष्ठ नेता ने मुंबई धमाकों में उनकी भूमिका को स्वीकार किया था।


लाहौर हाईकोर्ट के वकील अजहर सिद्दीकी ने कहा कि बर्खास्त प्रधानमंत्री के 'भ्रामक' बयान के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की एक बैठक आयोजित की गई थी और बाद में तत्कालीन प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी शरीफ से मुलाकात की और उनके बयान पर सैन्य नेतृत्व की चिंताओं को बताया था।
शरीफ के इस बयान के बाद पाकिस्तान के टॉप सिविल और मिलिट्री लीडरशीप ने इसकी निंदा की था। उन्होंने कहा था कि यह बयान भ्रामक और गलत है।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->