कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, June 27, 2018

कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना



जम्मू ,आज सुबह अमरनाथ यात्रा के लिए 2,995 श्रद्धालुओं का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हो गया। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी.वी.आर. सुब्रमण्यम ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई। वहीं, इससे पहले हिज़बुल मुजाहिदीन का एक कथित ऑडियो सामने आया था जिसमें उसने यात्रियों को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया था ज्ञात रहे की अमरनाथ यात्रा को लेकर देशभर में सलामी उत्सुक रहते हैं और इस यात्रा में भारी संख्या में देश-विदेश से यात्री आते हैं जिस लिए सुरक्षा का महत्व अधिक बढ़ जाता है परंतु पिछले कई वर्षों में आतंकवादियों ने इस यात्रा को में विघ्न डालने की कोशिश की है परंतु हमारे सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों की हर चाल को विफल कर यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराई है।

ब्यूरो रिपोर्ट जम्बू

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->