ओम प्रकाश राजभर Vs संजय कश्यप, BJP, अध्यक्ष |
पीला गमछा पहनकर थाने चले जाना दरोगा को तुममे ओम प्रकाश का चेहरा दिखेगा - ओम प्रकाश राजभर
मंत्री बने ओम प्रकाश राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था की पीला गमछा पहनकर थाने चले जाना दरोगा को तुममे ओम प्रकाश का चेहरा दिखेगा। नेता जी की बात सुनने के बाद कार्यकर्ता पीला गमछा पहनकर थाने गया। पुलिस ने गमछा और मोबाइल दोनो रखवा लिया। मंत्री जी का फोन नही उठा और अब कार्यकर्ता परेशान हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.