सिद्धार्थनगर - प्राचीन बहुरहवां बाबा शिव मंदिर पर पूर्व मंत्री ने किया रुद्राभिषेक - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, August 19, 2023

सिद्धार्थनगर - प्राचीन बहुरहवां बाबा शिव मंदिर पर पूर्व मंत्री ने किया रुद्राभिषेक









संतोष कौशल



बिस्कोहर । सावन माह के छठवें सोमवार को नगर पंचायत बिस्कोहर के बहुरहवा शिव मंदिर, रस्तोगी शिव मंदिर, पुराना पंचायत भवन स्थित शिव मंदिर सहित नगर के अन्य शिवालयों में बड़ी संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा पाठ किया। 


इस दौरान नगर के वार्ड नंबर 5 स्थित प्राचीन बहुरहवा बाबा शिव मंदिर में पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने जनकल्याण के लिए रुद्राभिषेक किया। एक घंटे तक चले अनुष्ठान में उन्होंने आम के रस, 11 लीटर दूध, जल, दही, घी, शक्कर, शहद, गंगा जल और गन्ने के रस से महादेव भगवान शिव का अभिषेक किया और उन्हें बेलपत्र, सफेद कमल, लाल कमल, कनेर, शमी पत्र, दूब, कुशा, राई, गुड़हल, धतूरा, भांग और श्रीफल भी चढ़ाया। रुद्राभिषेक अनुष्ठान की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के साथ हुई। उसके बाद पूर्व मंत्री ने भगवान शिव और द्वादश ज्योतिर्लिंग का पूरे विधि-विधान के साथ षोडशोपचार पूजन किया।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता, मनीष जयसवाल, बैजनाथ, शिवम शाहू, सत्यनारायण दूबे आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->