सिद्धार्थनगर - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई इटवा का चुनाव संपन्न - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा पूरा, थोड़ी देर में डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम*मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में लोगों ने किया बाजार बंद का आह्वान*BSF के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में ड्रोन किया बरामद*श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत*बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मुख्तार अंसारी के बेटे*बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर डील पक्की, दोपहर बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान*BSP सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार की मौत पर उठाए सवाल, बोलीं- उच्च स्तरीय जांच जरूरी है*पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्लान*लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ-न-कुछ कहेंगे, मुख्तार की मौत पर बोले कृष्णानंद राय के भतीजे || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, April 30, 2023

सिद्धार्थनगर - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई इटवा का चुनाव संपन्न






संतोष कौशल


बिस्कोहर । इटवा तहसील स्थित ब्लॉक सभागार में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई का चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुआ। राम पूजन सोनी  को तहसील अध्यक्ष तथा प्रमोद मिश्रा को सर्वसम्मति से महामंत्री मनोनीत किया गया। इसी के साथ पदाधिकारियों का मनोनयन निर्विरोध हुआ। मुख्य अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनका माल्यापर्ण किया।



पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार दोपहर को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। सर्व सम्मति से राम पूजन सोनी को अध्यक्ष चुना गया। इसी के साथ प्रमोद मिश्रा को महामंत्री, मेंहदी हसन , शिव कुमार चौबे , बलराम त्रिपाठी व अंबिका मिश्रा को संरक्षक, रवि वर्मा को कोषाध्यक्ष, प्रवेज अहमद को संप्रेक्षक, जय किशोर को उपाध्यक्ष, बबलू गिरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , उदयभान को कनिष्ठ उपाध्यक्ष , रमेश चंद्र को मंत्री, अवधेश मिश्रा को मीडिया प्रभारी और राकेश पांडेय को विशेष कार्यकारणी सदस्य सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया।



जिलाध्यक्ष ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यापर्ण कर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि देश की आबादी बढने के साथ-साथ पत्रकारों की संख्या बढी है। समाज को जागरूक करने के लिए तमाम पत्रकार काम कर रहे है। जिलाध्यक्ष ने संगठन की मजबूती, संगठन के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। तहसील संरक्षक शिव कुमार चौबे ने संगठन के साथियों को एक जुट रहते हुए अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की अपील किया। नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष ने आभार ज्ञापित करते हुए पत्रकार उत्पीडन की घटनाओं में त्वरित कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालक नव निर्वाचित संरक्षक मेहदी हसन द्वारा किया गया। इस मौके पर अनीश अंसारी, शैलेन्द्र उपाध्याय , संजीव कुमार गुप्ता, अमानुल्लाह ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->