सिद्धार्थनगर - आपरेशन त्रिनेत्र : 16 सीसीटीवी कैमरें लगवाने पर समाजसेवी दुर्गेश गुप्ता का पुलिस अधिकारियों ने किया सम्मानित - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

जहां रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई वहां न हो लोकसभा चुनाव- कलकत्ता HC की टिप्पणी*बीजेपी ने लद्दाख से मौजूदा सांसद का टिकट काटकर ताशी ग्यालसन को बनाया कैंडिडेट*अरविंद केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी*शराब घोटाला केस: के कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ी,*दिल्ली HC ने लोकपाल के आदेश को चुनौती देने वाली JMM की याचिका पर नोटिस जारी किया*कन्हैया कुमार बोले- मनोज तिवारी अगर जीत रहे है तो 40 डिग्री में क्यों रैली कर रहे हैं*केरल HC ने BJP के राजीव चंद्रशेखर द्वारा दायर नामांकन पत्र को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज की*कर्नाटक: कांग्रेस नेता रमेश बाबू ने PM मोदी को लेकर दिया विवादित बयान*पतंजलि मामले में 30 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई, बाबा रामदेव होंगे SC में पेश*बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आने वाले एक यात्री से 10 एनाकोंडा जब्त किए गए*अब आप चैन से हनुमान चालीसा भी गाएंगे और रामनवमी भी मनाएंगे, ये BJP की गारंटी है: PM मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, March 31, 2023

सिद्धार्थनगर - आपरेशन त्रिनेत्र : 16 सीसीटीवी कैमरें लगवाने पर समाजसेवी दुर्गेश गुप्ता का पुलिस अधिकारियों ने किया सम्मानित





संतोष कौशल 



सिद्धार्थनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार द्वारा चलाये जा रहे अभियान  “आपरेशन त्रिनेत्र” हर घर कैमरा के तहत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी बांसी देवी गुलाम व थानाध्यक्ष शिवनगर डिडई राजेश कुमार शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से कस्बा डिडई के एनएच 28 मुख्य मार्ग के पोल पर , ग्रामीण द्वार , डिडई के मुख्य द्वार सहित गुप्ता किराना स्टोर  पर स्थानीय समाजसेवी दुर्गेश गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता के सहयोग से 16 सीसीटीवी कैमरें लगवाए गए।



समाजसेवी दुर्गेश गुप्ता द्वारा किए गए इस सहयोग से क्षेत्राधिकारी बासी देवी गुलाम व थानाध्यक्ष शिवनगर डिडई राजेश कुमार शुक्ला द्वारा उन्हें सम्मानित कर उनके इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की गई । पुलिस की इस पहल का आम जनमानस द्वारा स्वागत किया गया ।



थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि आपरेशन त्रिनेत्र ' हर घर कैमरा ' अभियान के तहत सुरक्षा के लिहाज से इन सीसीटीवी कैमरों को जन सहयोग से चौराहों और सड़कों पर लगवाने का कार्य किया जा रहा है।


इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र प्रजापति, उपनिरीक्षक विश्वमोहन राय, कांस्टेबल सुशील कुमार, दीपक भारद्वाज, विपिन वर्मा व मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->