सिद्धार्थनगर - कौन बनेगा सैकड़ापति में अंशिका चौहान ने मारी बाजी - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, December 30, 2022

सिद्धार्थनगर - कौन बनेगा सैकड़ापति में अंशिका चौहान ने मारी बाजी







संतोष कौशल


बिस्कोहर । विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण को लेकर नगर पंचायत बिस्कोहर के परशुराम नगर वार्ड  स्थित श्री छेदीलाल इंटर कालेज में शुक्रवार को व्यापार मंडल बिस्कोहर के अध्यक्ष प्रभात जयसवाल के तरफ से  ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे विद्यालय के बच्चों ने भाग लेकर सवालों का जवाब दिया। 

नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जयसवाल इस समय अपने कौन बनेगा सैकड़ा पति कार्यक्रम को लेकर चर्चा में हैं इस समय यह कार्यक्रम भनवापुर ब्लाक के अंतर्गत सभी माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय में चला रहे हैं साथ ही अब सरकारी इंटर कॉलेज में भी शुरू कर दिए हैं। ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ में चयनित बच्चो को वह हॉट सीट पर बैठाकर उनके सब्जेक्ट और जनरल नॉलेज के सवाल पूछते हैं. सही जवाब बताने पर उन्हे 10 से 100 रुपये तक की धनराशि भी देते हैं।

शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में करीब 25 बच्चो ने भाग लिया । इस दौरान प्रत्येक बच्चो को हाट सीट पर बैठा कर अध्यक्ष ने उनसे जनरल नालेज के दस - दस सवाल पूछे गए , जिसमे विद्यालय की छात्रा अंशिका चौहान ने दो लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हुए सभी दस सवालों का सही जवाब देकर सैकड़ापति बनी, सैकड़ापति बनते ही उसकी खुशी देखते ही बन रही थी। 

सवालों का सही ज़बाब देने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष व विद्यालय प्रधानाचार्य डीएन सिंह के द्वारा सौ रुपए देकर उसका हौसला बढ़ाया गया ।

इस दौरान प्रभात जयसवाल ने बताया कि वह अलग-अलग दिन अलग-अलग स्कूल पर जाकर वहां के बच्चों से सवाल पूछते हैं और उन्हें पुरस्कार भी देते हैं। जिससे उनके अंदर जीतने की ललक बढ़ रही है। कॉलेज के प्रधानाचार्य दीप नारायण सिंह ने कहा कि यह पहल वास्तव में बहुत ही बेहतर है , बच्चों के अंदर जबरदस्त उत्साह रहता है । वह जीतने के लिए खूब मन लगाकर तैयारी करते हैं , उनकी यह पहल बच्चों के लिए सफलता में मील का पत्थर साबित होगा।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->